तीन लोहिया गांव में सीडीओ ने लगाई चौपाल
संजय ठाकुर।
मऊ : रविवार को मुख्य विकास अधिकारी गिरिजेश कुमार त्यागी कोपागंज ब्लाक क्षेत्र के तीन लोहिया गांवों के विकास कार्यों एवं जन कल्याणकारी योजनाओ का हकीकत जानने गांवों का भ्रमण किए। सीडीओ गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी, शौचालय, स्वयं सहायता समूह, विधवा, विकलांग एवं वृद्धा आदि को देखा और गहनता से इनकी जांच की। विद्यालय पर आयोजित चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों से बार्ता कर उनकी समस्या एवं विकास योजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान गांव में लोहिया आवास एवं इंदिरा आवास का कार्य पूरा नहीं होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। शौचालय का भी कार्य नहीं पूरा होने पर सेक्रेटरी को फटकार लगाई। मुख्य विकास अधिकारी ने गांव में सीसी रोड बनने की जानकारी ग्रामीणों से ली। इस दौरान सीडीओ ने चौपाल में लोहिया गांव जयरामगढ़, सरवां गरीबपुर और रेवरीडीह में लोहिया आवास, शौचालय, इंदिरा आवास, समाजवादी पेंशन व विधवा, बृद्धा व विकलांग पेंशन के बारे में जानकारी दी। उनके साथ डीपीआरओ शेषदेव पांडेरू, एडीओ पंचायत शीत कुमार सिंह, प्रधान मुन्ना सिंह, किनेश राय, जयप्रताप सिंह आदि मौजूद थे।