इस बदहाल स्थिति से प्रदेश को केवल कांग्रेस ही उबार सकती है- मो. इरफ़ान
इब्ने हसन जैदी
कानपुर. बेगम पुरवा पाषर्द मो,इरफ़ान को कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व द्वारा महानगर कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) का चैयरमैंन नियुक्त किया गया. इस नियुक्ति के बाद उनके प्रथम नगर आगमन पर कांग्रेसजनों और उनके समर्थको द्वारा भव्य स्वागत किया गया. फूल मालाओ से लदे मो.इरफ़ान हेतु उनके समर्थको द्वारा बेगमपुरवा स्थित तिलक हाल में एक स्वागत समारोह रखा गया था. इस स्वागत समारोह के बाद एक विशाल जुलूस भी कांगेस जनों द्वारा निकाला गया जो बेगमपुरवा से निकलकर नया पुल होते हुवे तिलक हाल पर जाकर समाप्त हुवा,
हमसे बात करते हुवे मोहम्मद इरफ़ान ने कहा कि मुझको हाई कमान ने जो ज़िम्मेदारी प्रदान की है उसका मै निर्वहन करूँगा. मै क्षेत्रिय जनता का विशेष आभारी हु जिन्होंने मुझको पार्षद चुनकर अपनी सेवा का मौका दिया. एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि लगभग ३ दशक होने को है अपना प्रदेश उत्तर प्रदेश सिर्फ बदहाली ही झेल रहा है. इस बदहाली से प्रदेश को वास्तव में अगर कोई उबार सकता है तो वह कांग्रेस ही है. स्थानीय सांसद पर पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर देते हुवे उन्होंने कहा कि हमारे सांसद हमारे सुख दुःख के साथी होते है. इसका उदहारण आप पूर्व सांसद श्री प्रकाश जायसवाल को देख सकते है जो आपके हर अच्छे बुरे समय पर कंधे से कन्धा मिलकर खड़े रहते थे. मगर हमारे वर्त्तमान सांसद के तो दर्शन तक दुर्लभ है. उनके दर्शन केवल खबरों में ही प्राप्त हो पाते है. इस प्रकार के इम्पोर्टेड सांसदों के कारण आज कानपूर की जनता को उनका अधिकार नहीं मिल पा रहा है.एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि हमको पूर्ण विश्वास है कि प्रदेश में कांग्रेस की हुकूमत पुर्ण बहुमत से आएगी.