कानपुर- राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर हादसे में एक की मौत, आखिर कौन है इसका ज़िम्मेदार।
इब्ने हसन जैदी,
कानपुर के राष्ट्रीय राज मार्ग भौती हाइवे पर एक तरफ जन अधिकार मंच की रैली की सैकड़ो गाड़ियां हाइवे पर आधी रोड पर कब्जा किये खड़ी थी तभी रामादेवी की तरफ से तेज रफ़्तार से आ रहे ट्रक ने रांग साइड घुमाने के लिए गाडी मोड़ दी जिससे कई गाडी गाड़ियां आपस में टकरा गयी और नीचे गड्डे में जा गिरी जिसमे बुलेरो में बैठी कई सवारी गम्भीर रूप से घायल हो गयी
वन्ही पर एक वैन जो जन अधिकार मंच की रैली के लिए खड़ी थी वो भी उस हादसे की चपेट में आ गयी जिसमे बैठे अजय उर्फ़ कक्का नाम के युवक को गम्भीर चोटे आ गयी मौके पर पहुंची पनकी पुलिस ने सभी घायलो को हैलट भेजा जिसमे अजय नाम के युवक के गम्भीर चोट होने के कारण रीजेंसी ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी है। इस हादसे को देखने से लगता है कि हाइवे पर तैनात रेंजर पुलिस की लापरवाही साफ़ साफ नजर आ रही है रेंजर पुलिस की सुस्ती की वजह से ये गाडी वाले पुल के ऊपर से आने के बाद पनकी जाने के लिए रांग साइड बड़ी स्पीड में जाते है और ये सुस्त रेंजर पुलिस अपनी गाडियो में बैठे रहते है।