नहीं होगा सपा से गटबंधन- शरद यादव
इब्ने हसन ज़ैदी।
कश्मीर में लगातार चल रही हिंसक घटनाओ और जारी कर्फ्यु के लिए सिर्फ अलगाववादियो को शरद यादव ने दोषी मानने से इंकार कर दिया आज कानपूर में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए उन्होंने कहा की कश्मीर की हालत इस समय काफी खराब है वहां कर्फ्यु लगा हुआ है इसके लिए सिर्फ अलगाववादी दोषी नहीं है इसके लिए वर्तमान सरकार भी जिम्मेवार है क्योकि इन्होंने डेढ़ वर्ष पहले अपने चुनाव के कमान वादे में कहा था की हम हुर्रियत से पकिस्तान से बात करेंगे इनको पूर्ण बहुमत जिस जनता ने दिया आखिर देश में ऐसा क्या हो गया जो हालात इतने ख़राब है इनको हुर्रियत से बात करनी चाहिए, और केंद्र सरकार को विपक्ष की इस कश्मीर मामले में एक मीटिंग बुलानी चाहिए मनमोहन सरकार में ऐसे समय में मीटिंग बुलाई जाती थी लेकिन इस सरकार ने एक भी मीटिंग नहीं बुलाई। शरद यादव ने यूपी चुनाव में अपनी पार्टी के गठबंधन की बात करते हुए कहा उत्तर प्रदेश में सपा से तो कोई गठबंधन नहीं किया जाएगा, उन्होंने जो बिहार चुनाव में किया था वह हमने देखा है।