साहेब- हम लोगन के राशन नाही मिळत, कोटेदार राशन न देवेला।
- बित गए महीने नहीं हुई कार्यवाही,हमें नहीं मिलता राशन-ग्रामीण जनता।
- जिले में धड़ल्ले से चल रहा है खाद्दान माँफियाओं का काला कारोबार,प्रशासन की नजरे है शायद बंद
फिर विवस हो हमने SDM बेल्थरा रोड को दुबारा लिखित प्रार्थना पत्र देकर बात की तो उन्होंने सिर्फ रटी- रटायी बात “जल्द कार्यवाही की जायेगी” कह कर मामले को टाल-मटोल कर रहे है।हालाकी आपको बता दें को इस मामले को न्यूज़ पेपर के साथ शोशल मिडिया भी बखूबी दिखाया था लेकिन इस समाचार का कोई असर नहीं हुवा प्रसासन पर और आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई।कोटेदार की करतूतो से ऊब जनता एक बड़ा आंदोलन करने को बता रही है जिस की पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।स्थानीय लोगो का कहना है की कोटे से मिलने वाली खाद्द सामग्री कब आती है और कब बांटी जाती है हमें नही बताया जाता है,और किसी किसी को मिलता भी है तो केवल 1/2 भाग।और कॉमेंट करने पर अभद्रता का व्यवहार कर भगा दिया जाता है। हमें हमारी सरकार द्वारा जो भी लाभ मिलता है ओ सिर्फ अधिकारियों तथा कोटेदार तक ही सिमित रहता है।हमें राशन के नाम पर कुछ भी नहीं मिलता।वहीँ कुछ लोगो का कहना है की हमारे राशन कार्ड भी कोटेदार द्वारा जब्त कर लिया गया है।इस सन्दर्भ में पीड़ित जनता द्वारा मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश,खाद्दान विभाग,जिलाधिकारी बलिया जैसे उच्च अधिकारियों को पत्र के द्वारा रजिस्ट्री कर दी गयी है जिससे उचित कार्यवाही कर उस व्यक्ति के ऊपर मुकदमा दर्ज कर उसकी कोटे की दुकान निरस्थ कर किसी अच्छे व नेक व्यक्ति को दी जाय। जिससे गांव में मिल रही सरकारी धन का सही उपयोग हो और हम गरीबो की जीविका भी आसानी से चले।