बहराइच-स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होंगे कई कार्यक्रम। ज़ोरदार तैयारियां शुरू

नूर आलम वारसी
बहराइच । स्वतन्त्रता दिवस समारोह 15 अगस्त 2016 के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारित करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी विद्या शंकर सिंह ने निर्देश दिया कि विश्व के सबसे बड़े लोकतन्त्र की आज़ादी का जश्न पूरी गरिमा और सम्मान के साथ मनाया जाय। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में वरिष्ठ नागरिकों को ससम्मान आमंत्रित किया जाय। अपर जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, जनपद के सम्मानित नागरिकों से अपील की है कि स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में पूरे उत्साह के साथ भाग लें।

जनपद में स्वतन्त्रता दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का शुभारम्भ प्रातः 06:30 बजे स्कूली बच्चों की प्रभात फेरी से होगा और इसी समय इन्दिरा स्टेडियम बहराइच से पानी टंकी, जेल रोड, पुलिस लाईन तिराहा एवं अस्पताल चैराहा होते हुए इन्दिरा स्टेडियम तक क्रास कन्ट्री रेस का आयोजन होगा। प्रातः 06:30 बजे से 07:30 बजे के बीच घण्टाघर से छावनी चैराहा, नेत्र चिकित्सालय, चादपुरा चैराहा, तथा नानपारा बस स्टैण्ड होते हुए घण्टाघर तक राष्ट्रीय एकता की प्रतीक मानव श्रृंखला का निर्माण किया जायेगा।
प्रातः 08:00 बजे सरकारी तथा गैर सरकारी इमारतों तथा प्रातः 09:00 बजे समस्त शिक्षण संस्थाओं पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा और झण्डा अभिवादन के साथ राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन होगा। सरकारी कार्यालयों में जगह की8 उपलब्धता के अनुसार पौधे लगाये जायेंगे व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन होगा। शिक्षण संस्थाओं में विचार गोष्ठी, वाद-विवाद प्रतियोगिता, निबन्ध, लेखन आदि कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे।
प्रातः 09:10 बजे कलेक्ट्रट परिसर स्थित त्रिमूर्ति, शहीद पार्क/डा0 अम्बेडकर पार्क में स्थापित मूर्तियों पर माल्यार्पण होगा। प्रातः 10:00 बजे 11:00 बजे के बीच जिला अस्पताल (ब्लड बैंक) में स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम तथा मरीज़ों को फल वितरण किया जायेगा तथा स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी विश्राम गृह में विचार गोष्ठी आयोजित होगी। प्रातः 11:00 बजे से अपरान्ह 01:00 बजे के बीच तारा महिला इण्टर कालेज बहराइच में जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा। अपरान्ह 01:00 बजे से राजकीय बालिका इण्टर कालेज बहराइच में महापुरूषों के जीवन की घटनाओं पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित होगी। 
स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर अपरान्ह 02:00 बजे से नगर पालिका परिषद बहराइच के सभागार  के बरामदे में विभिन्न विभागों की उपलब्धियों से सम्बन्धित प्रदर्शनी का आयोजन होगा जबकि इसी समय राजकीय इण्टर कालेज से विभिन्न विभागों की झांकियाँ भी निकाली जायेंगी और झांकी के साथ पुलिस, एन.सी.सी., होमगार्ड, स्काउट एण्ड गाइड्स, पी.आर.डी. तथा महिला मंगलदल द्वारा रूटमार्च भी आयोजित होगा। झांकी एवं रूट मार्च राजकीय इण्टर कालेज बहराइच से निकलकर घण्टाघर होते हुए नगर पालिका में सम्पन्न होगा। स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर सायं 04:00 इन्दिरा स्टेडियम बहराइच में हाकी प्रदर्शनी मैच, शाम 05:30 बजे नगरपालिका हाल में सार्वजनिक सभा तथा शाम 07:00 बजे कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन होगा। 
स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर 14 एवं 15 अगस्त की रात्रि को सरकारी कार्यालय, भवनों तथा अन्य इमारतों, शहर स्थित चैराहों एवं स्वतन्त्रता संग्राम से जुड़े ऐतिहासिक स्मारकों को प्रकाशमान किया जायेगा तथा देशभक्ति से ओत-प्रोत गीतों का गायन भी कराया जायेगा। तहसील मुख्यालयों पर उप जिलाधिकारी/तहसीलदार तथा विकास खण्ड मुख्यालयों पर उपरोक्तानुसार कार्यक्रम आयोजित कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। 
इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ध्रुव राज सिंह, उप जिलाधिकारी सदर बच्चे लाल, कैसरगंज के मनोज, पयागपुर के जेपी सिंह, महसी एसपी शुक्ल, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी श्रीप्रकाश राय, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट नागेन्द्र कुमार व अरूण कुमार गौड़, जिला गन्ना अधिकारी राम किशन, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. अमरकान्त सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय, श्रम प्रवर्तन अधिकारी एके दीक्षित, जिला उद्यान अधिकारी महेश श्रीवास्तव, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिषद के पदाधिकारीगण, विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, शैक्षणिक संस्थाओं के प्रधानाचार्य व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
नूर आलम वारसी।।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *