डायरिया का प्रकोप गम्भीर नही ले रहे है जिम्मेदार कल से फ़ैल रही है ये बीमारी लेकिन जिम्मेदार आज पहुँचे
कौशाम्बी के तहसील चायल के भीटी गाँव व् मजरे लल्लू का पूरा व् नियामतपुर का पुरा गाँव में कल से बढ़ गई डायरिया नमक बीमारी सुबह होते होते दर्जनों बच्चो को चपेट में ले लिया आज सुबह फोन द्वारा चिकित्साधिकारी मूरतगंज डा.सुनील सिह को सूचना दी गयी जिस पर तत्काल डा.सुनील सिह व उनकी टीम गांव मे पहुंच कर उपचार के लिए पहुँचे डॉ सुनील ने इसकी जानकारी CMO कौशाम्बी को दी
तो आज CMO व SDM चायल ,तहसीलदार चायल ,विधायक आसिफ जाफरी तथा चिकित्सालय मूरतगंज की टीम गांव मे मैजूद है अब तक इस बीमारी में लगभग 70 से भी जादा लोग बीमारी की चपेट में अ गए है वही सूत्रो के अनुसार एक बच्ची की ज़िला अस्पताल में मौत हो गई है अब इस बीमारी पे काबू पाने के लिए कौशाम्बी डीएम और सीएमओ क्या कदम उठा थे ये आगे ही मालूम चलेगा लेकिन इस बीमारी से निपटने के जल्द ही ठोस कमद उठाये जायेगे