डाटा बेस में फीड होंगे विकलांग पेंशनर्स के आधार नम्बर
नूर आलम वारसी। बहराइच 06 अगस्त। शासन के निर्देशानुसार विकलांग पेंशन प्राप्त कर रहे शत-प्रतिशत लाभार्थियों के आधार कार्ड बनवाकर आधार कार्ड का नम्बर डाटा बेस में फीड किया जाना है। शासन द्वारा तैयार किये गये डाटा बेस में पेंशन लाभार्थियों के विवरण दर्ज किये जाने के लिए दो अदद कलर फोटो, आधार नम्बर एवं मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराने की अपेक्षा समस्त खण्ड विकास अधिकारियों से की गयी है।
यह जानकारी देते हुए जिला विकलांग जन विकास अधिकारी अशोक कुमार गौतम ने जिले के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि विकास खण्ड अन्तर्गत विकलांग पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों के शत-प्रतिशत आधार कार्ड बनवाकर, आधार कार्ड नम्बर एवं लाभार्थियों की दो अदद कलर फोटो उनके कार्यालय को अविलम्ब उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि विकलांग पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों के आधार कार्ड एवं मोबाइल नम्बर डाटा बेस में फीड किये जा सकें।
श्री गौतम ने विकलांग पेंशन धारकों से भी अपील की है कि ग्राम विकास अधिकारी से सम्पर्क कर आधार कार्ड का नम्बर एवं दो अदद कलर फोटो उपलब्ध करा दें जिससे उन्हें पेंशन प्राप्त करने में कोई बाधा उत्पन्न न हो।
नूर आलम वारसी।।