बिजली संकट झेल रहा है आजम खान का रामपुर
रामपुर। ललित। उत्तर प्रदेश के कद्दावर मंत्री मोहम्मद आजम खान के संसदीय क्षेत्र रामपुर का बिजली संकट को लेकर बहुत बुरा हाल है जहां जनता बेहद परेशान है जवान क्या बूढ़े क्या बच्चे क्या गर्मी से बेहद परेशान लोग आजकल अपनी छत पर सोते नजर आ रहे हैं जहां बिजली विभाग का कहना है की मुरादाबाद बिजली घर में ट्रांसफार्मर में आग लग गई है 24 घंटे बाद भी ना तो ट्रांसफार्मर बदला गया और ना ही लाइट का कोई सही टाइम बताया गया
आखिरकार कब जागेगा कार्पोरेशन पावर हाउस प्रशासन आजम खान ने 24 घंटे बिजली मुहैया कराने के वादे किए थे आखिर उन्हीं बातों को लेकर आजम खान विधानसभा में कद्दावर नेता के रूप में जाने जाते हैं रामपुर की जनता उनसे उम्मीद लगाती है कि हमारा नेता विकास बिजली, पानी जैसीे सेवाओं के लिए हमेशा रामपुर को चमकाने के लिए तत्पर तैयार रहते हैं। वही आजम खान के संसदीय क्षेत्र रामपुर में प्रशासन लापरवाही करते नजर आ रहा है आखिरकार बिजली के संकट से रामपुर की जनता को कब तक जूझना पड़ेगा क्या प्रशासन अपनी हरकतों से बाज आएगा या रामपुर स्मार्ट सिटी में आने के बावजूद लाइट के संकट से जूझ रहा है जबकि उत्तर प्रदेश में रामपुर अपने आप में एक हॉट सीट मानी जाती है माना जाता है कि उत्तर प्रदेश की राजनीति रामपुर जिले से ही शुरू होती है ।