तीन दिन पहले अपरहण हुए किशोर का शव मिला पोखरे के किनारे
- ग्रामीणों ने शव को रोड पर रखकर लगाया जाम, किडनी निकालने का लगाया आरोप
- सीओ, तहसीलदार समेत कई थानों की पुलिस मौके पर, जाम खुलवा कर शव को भेजा पोस्टमार्टम में
संजय ठाकुर, अंजनी राय।
मऊ। घटना मऊ जिले के मधुबन थाना अंतर्गत हसनपुर गांव से संबंधित है। बताया जाता है कि सोनू (14) पुत्र स्व. श्रीप्रकाश का तीन दिन पहले अपहरण हो गया था जिसकी सूचना शुक्रवार को परिजनों ने पुलिस चौकी बेलौली में दिया। पुलिस ने सोनू की खोजबीन की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। आज सुबह गांव के बाहर एक पोखरे के किनारे झाड़ी से दुर्गंध आने पर ग्रामीणों ने देखा तो पाया कि प्लास्टिक की थैली से दुर्गंध आ रही है जिसे खोलने पर उसमें से सोनू का शव क्षत विक्षत हालत में मिला। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को चन्नापर चट्टी पर रखकर रोड जाम कर दिया और आरोप लगाते हुए कहने लगे कि सोनू का किडनी निकालकर हत्या किया गया है और पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि अगर पुलिस समय से जाँच पड़ताल की होती तो इस घटना को रोकी जा सकती थी और साथ ही जिलाधिकारी मऊ के यहां आने की और हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग करने लगे। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए वहां घोसी, दोहरीघाट और मधुबन थाना की फोर्स पहुंचकर मामले को संभाला ।बाद में मौके पर पहुंचे सीओ मधुबन आनंद कुमार और तहसीलदार मधुबन ने मृतक की मां को सहायता देने और हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।