वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बलराम गुप्ता ने सुनी बाढ़ पीड़ितों की समस्याएँ
फारूख हुसैन – पलिया कलां लखीमपुर (खीरी)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बलराम गुप्ता ने बाढ क्षेत्र नयापुरवा , खालेपुरवा का दौरा तीन किलो मीटर पैदल चलकर किया वहाँ पहुँच कर उन्होंने ग्रामीणो की समस्याओ को देखा और उनकी समस्याएँ सुनी। ग्रमीणो ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बलराम गुप्ता को अवगत कराते हुए बताया कि हमारे यहा नयापुरवा में कोई भी स्कूल नही हैं और बाढ आने के कारण सभी रास्ते पर पानी भर गया है
जिससे सभी रास्ते बन्द हो गये हैं और वह केवल पानी में घुसकर पैदल आते जाते हैं और ज्यादा पानी होने पर उनके जाने का एकमात्र रास्ता नाव से बन जाता है । गांव भर के जितने भी नाले नालियां हैं वह बाढ़ की वजह से गण्ढों में तब्दील हो चुके हैं और उनमें बाढ़ का गंदा पानी भरा होने के कारण संक्रामक रोग भी फैलाने की आशंका बढ गयी है लेकिन अभी तक आपके सिवा हमारे यहाँ कोई जन प्रतिनिधि झाकने तक नही आया है हर जगह गंदगी होने की वजह से हम सभी
लोग ने खाना चारपाई पर मिटटी के चूल्हा रखकर बना रहें हैं लेकिन इस दर्द को देखने वाला कोई नही । बच्चो की पढाई बन्द हो चुकी है और बहुत से लोग बीमार भी हैं परंतु अभी तक प्रशासन भी हमसे मुँह मोड़े हुआ है । ग्रामीणो की बात सुनकर बलराम गुप्ता ने कटान पीडितो को विशवास दिलाया की वह हर सम्भव मदद करने की कोशिश करूँगे । वह हर समय आपके साथ हैं और प्रशासन तक आप सभी समस्याएँ पहुँचाने की कोशिश करूँगा।