एक नजर में बलिया की प्रमुख खबरें अन्जनी राय के साथ

बलिया

?बलिया जनपद में विद्युत करेंट की जद में आने से तीन की मौत, आधा दर्जन लोग झुलसे
बलिया : गड़वार थाना क्षेत्र के सवन गांव में 11 हजार वोल्ट का करेंट उतरने से बिट्टू (22) की मौत आधा दर्जन लोग झुलसे।साथ ही हाई वोल्टेज से लाखों का विद्युत उपकरण जला। बताते चलें कि दो दिन पूर्व गांव के ट्रांसफार्मर से हाई बोल्टेज आया था। उस समय विद्युत कर्मियों ने विद्युत सप्लाई काट दी थी। इधर बीच गांव के कुछ युवकों ने प्राइवेट लाइनमैन के माध्यम से इस ट्रांसफार्मर से तार जोड़वा दिया जिससे विद्युत सप्लाई होते ही घरों में हाई वोल्टेज करेंट दौड़ा जिससे मोबाइल चार्जर लगाते ही बिट्टू (22) की करेंट की जद में आने से मौत हो गई और आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से झुलस गए।


बलिया : सदर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर गांव में वेल्डिंग कार्य करते समय करेंट की चपेट में आने से शमशेर अंसारी (25) की मौत हो गई।
बलिया :- नगरा थाना क्षेत्र के रामपुर हजिया गांव में करेंट की चपेट में आने से ज्ञांती देवी (40) की मौत हो गई। वह टेबल फैन चलाने के लिए स्वीच आन करने गई थी। मृतका आशाबहु की कार्यकर्त्ती थी।
? हवालात से फरार पशु तस्कर गिरफ्तार
बलिया : सुखपुरा थाना पुलिस ने हवालात से फरार पशु तस्कर दिलीप साहनी निवासी डूहीमुसी थाना बांसडीह को बलिया बस स्टेशन से किया गिरफ्तार। तीन अगस्त को भोर में पशु तस्कर सुखपुरा पुलिस को चकमा देकर हुआ था फरार। इस मामले में दो सिपाही भी हुए हैं निलंबित
? अनियंत्रित होकर पलटी कार, इंस्पेक्टर समेत चार घायल
बलिया : उभांव थाना क्षेत्र के बेल्थरा रोड सिकंदर पुर मार्ग पर सोनबरसा गांव के समीप  तेज रफ्तार से जा रही कार अनियंत्रित होकर पलटी। कार में सवार सिद्धार्थनगर में तैनात क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर पवन कुमार चौबे (59) निवासी चौबे छपरा थाना हल्दी समेत चार लोग घायल।
? सवारी से भरी टेंपो पलटी, एक की मौत, सात लोग घायल
बलिया : बैरिया थाना अंतर्गत दलन छपरा-बैरिया मार्ग पर भोजापुर गांव के पास सवारियों से भरी टेंपो पलटने से शत्रुघ्न सिंह (35) निवासी दलकी नंबर की मौत,  टेंपो में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल। चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार । पिछला पहिया पंक्चर होने से हुआ हादसा।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *