पुलिस ने बंधक बनाकर रखी गयी लड़कियों को कराया मुक्त
पुलिस के मुताबिक, संजयनगर सेक्टर-23 में रविवार देर रात रेजिडेंट्स ने एक घर की बालकनी से दुपट्टा बांधकर एक लड़की को फर्स्ट फ्लोर से नीचे उतरते देखा। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की तो पता चला कि घर में तीन लड़कियां (18-20 वर्ष) बंधक हैं। लड़कियों ने पुलिस को बताया कि वह खंडवा (मध्यप्रदेश), पटना और रायबरेली की रहने वाली हैं। तीनों घर से भागकर गाजियाबाद में आ गईं थीं। उन्हें रेलवे स्टेशन से नौकरी लगवाने का झांसा देकर यहां लाया गया था, मगर पिछले दो माह से उन्हें यहीं बंधक बनाकर रखा हुआ है। सीओ द्वितीय मनीष मिश्र ने बताया कि बंधक बनाकर रखने के आरोप में मकान मालिक अनुज चौधरी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि उसकी पत्नी की भूमिका की जांच की जा रही है। अनुज की दो टैक्सियां चलती हैं। सोमवार को लड़कियों के 164 के बयान दर्ज कराए गए हैं। लड़कियों की तस्करी किए जाने से इंकार नहीं किया जा सकता है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।