वाह कानपुर जल संस्थान-जनता को पीने के लिए नहीं मिल रहा आप सड़कों पर बहा रहे है पेयजल
कानपुर। अविनाश श्रीवास्तव। एक ओर कानपुर में जनता पेयजल के लिये परेशान है लोगों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है मगर इसका मतलब ये नहीं कि पानी की कमी है ये जल संस्थान और नगर निगम की लापरवाही का नतीजा है। जी हाँ आप दिये गये चित्रों में पानी की बर्बादी देख सकते हैं यह दृश्य नगर निगम के जोन पाँच के रतनलाल नगर क्षेत्र के अंतर्गत बर्रा चार वाली पुलिया से दबौली जैन मंदिर जाने वाली सड़क का जहाँ एन एच आर एम योजना के अंतर्गत डलवाये गये नीले रंग के पाईपों से तेज धार में बहता हुआ पानी सड़क में जलभराव का कारण बना हुआ है जिसके कारण पेयजल की बर्बादी तो हो रही है साथ ही सड़क में भी गड्ढे हो रहे हैं मगर इसकी फिक्र न तो जल निगम को है और नगर ही नगर निगम को और जनता पेयजल के लिये परेशान है सो अलग। इसको कहते है।
सिर्फ एक ही उल्लू काफी है बर्बाद-ए-गुलिस्ता करने को, हर साख में उल्लू बैठा हो अंजाम गुलिस्ताँ क्या होगा।