बीटीसी 2013 के बेरोजगारों ने विधायक बैजनाथ पासवान को ज्ञापन सौंपा
संजय ठाकुर
मऊ: संयुक्त बीटीसी संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक मुकुंद राय एवं अन्य बीटीसी टेट पास बेरोजगार शिक्षकों द्वारा मुहम्मदाबाद विधायक बैजनाथ पासवान से शनिवार को उनके आवास पर मिलकर ज्ञापन दिया गया। बेरोजगारों ने विधायक को बताया कि बैच 2013 को सरकार ने धोखे में रखते हुए मौजूदा समय में चल रही 16448 शिक्षक भर्ती से बाहर कर दिया।
अतः हम सब धरने को बाध्य हुए। उन्होनें मौजूदा सरकार से समस्याओं का शीघ्र समाधान कराने हेतु बैजनाथ पासवान से निवेदन किया। युवकों बताया की 2013 बैच के बीटीसी टेट पास अभ्यर्थी लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में 23 अगस्त से धरनारत हैं और सरकार से तीस हजार नयी प्राथमिक शिक्षक भर्ती की मांग की जा रही है। अब तक सारे प्रयास सार्थक है। बस भारी से भारी संख्या में बीटीसी 2013 के बेरोजगार शिक्षकों की धरना स्थल पर पंहुचने की जरूरत है ताकि हम सरकार पर आसानी से और जल्द दबाव बना कर 30000 नई शिक्षक भर्ती का शासनदेश जारी करा सकें