नशा हटाओ देश बचाओ – नितीश कुमार

राजेंद्र केसरवानी व् दिग्विजय सिंह की रिपोर्ट।
कानपुर 6/8/16, कैप्टन सुखवासी सिंह स्मारक जनता महाविद्यालय मैदान घाटमपुर में जनता दल यू का राजनीतिक सम्मेलन का कार्यक्रम हुआ लगभग 5000 से ज्यादा लोगों की भीड़ थी जनता दल यू के राष्ट्रीय महासचिव के.सी त्यागी ने कहा की यू. पी का  विधानसभा हमारे लिए रिहर्सल है असली लड़ाई तो आम चुनाव है उन्होंने कहा कि अन्य प्रदेशों के मुख्यमंत्री हवाई यात्रा में करोड़ों रुपए खर्च करते हैं
वहीं कार्यक्रम में करीब 2 घंटे से अधिक स्वागत सम्मान का सिलसिला चलता रहा बिहार के मुख्यमंत्री को सुनने के लिए लोग कई घंटे तक धूप में भी खड़े रहें वहीं अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष राजेश कटियार ने कहा कि प्रदेश में हमारी जनसंख्या 14 % है महासभा ने 5.5 लाख का पार्टी को आर्थिक सहयोग भी किया बिहार की राज्यसभा सदस्य फहकशा परवीन ने भारतीय जनता पार्टी को कोसते हुए कहा कि अच्छे दिन के नाम पर लोगों को ठग लिया गया तकरीबन 2:30 घंटे देरी से पहुंचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों में खूब जोश और उत्साह भरा उन्होंने कहा कि पहले बिहार में शाम होते ही लोग शराब के नशे में होकर हल्ला-गुल्ला का माहोल रहता था। वही 
शराबबंदी से आज बिहार के गांव में प्रसन्नता आई है उन्होंने कहा चुनाव से पहले हमने बिहार की जनता से शराब बंदी का वादा किया था और सरकार बनते ही हमने उसे पूरी तरह से लागू किया उन्होंने कहा कि बिहार को शराब मुक्त देश बनाने के लिए हमने कड़े कानून बनाए जिसमें  3 साल की सजा व् एक लाख रुपए जुर्माने का प्रावधान किया भाजपा को आईना दिखाते हुए नीतीश ने कहा कि भाजपा एक तरफ तो कहती है। हम नशा मुक्त भारत बनाने के लिए संकल्पित है और जब उसे कड़े कानून बनाने की चर्चा सदन में होती है तो भाजपा के लोग सदन से वॉकआउट कर जाते हैं भाजपा को सलाह देते हुए कहा कि आप शाखा चलाते हो आपको तो गौशाला चलानी चाहिए काले धन के मुद्दे पर चुटकी की लेते हुए कहा कि क्या आप लोगों के अकाउंट में 15-15 लाख जो आने थे वह आ गए क्या नीतीश ने मोदी की खिंचाई करते हुए कहा कि जब लोकसभा चुनाव चल रहे थे उन्होंने कहा था कि हमें मां गंगे ने बुलाया है और अब उन्हें मां गंगा ढूंढ रही है बिहार देश का पहला राज्य है जहां महिलाओं को 50% आरक्षण दिया गया है कार्यक्रम में साकिर अली उस्मान ,नरेश सचान, उदय नारायण सचान ,प्रदीप यादव, संतोष राजपूत, सुमित चंदेल ,नविता कटिहार, राजेंद्र धमाका ,राजीव रंजन पटेल (PNS), जयकशा प्रताप यादव, जय नारायण यादव, संतोष राजपूत, राधेश्याम ,अमीन खान, रामगोपाल राजपूत, आदि लोग मौज़ूद थे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *