लापरवाह बिजली विभाग ने ले ली 6 मवेशी की जान
फारूख हुसैन।
लखीमपुर ( खीरी) मैगलगंज। मैगलगंज थाना क्षेत्र चौकी औरगांबाद के ईदगाह के पास एक किसान जिसके के घर के नजदीक से ही से ग्यारह हजार की लाइन है । जिसका तार अचानक टूट कर गिर जाने से छः जानवरो की मौके पर मौत हो गई ।यह सब देखकर ऐसा लग रहा है कि बिजली विभाग बिल्कुल ही लापरवाह बना हुआ ह। हादसे होने का सारा कारण बिजली विभाग है, और पूरी तरह से उसको जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ओरगांबाद गाँव के निवासी मुसाफिर का घर ओरगांबाद बर्बर मार्ग पर बना है उसने घर के बाहर अपने सारे मवेसी बाँध कर रखे हुए थे और मवेशियों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन निकली थी अचानक ही लाइन का तार टूट कर मवेशियों पर गिर गया जिससे मौके पर ही तीन भैंस और उसके दोनों बच्चे और एक गाय की मौत हो गई । मौके पर लोगो ने बताया की जब लाइन से सपार्किग हो रही थी तभी लोगो के द्वारा पावर हाउस को फोन किया गया था परंतु वहाँ किसी ने लाइन बंद करने की जहमत नहीं उठाई जिसके चलते यह घटना घटित हो गयी । लोगों ने बताया कि लाइन के नीचे जाल लगा हुआ था पर जो अवैध लाइन मैन नजर आते हैं वही वह जाल खोल कर ले गये है। जिसकी सूचना गाँव वालों ने बिजली विभाग के जेई ओर कई उच्च स्तरीय अधिकारियों को दी थी पर सूचना देने के बावजूद भी जाल नही बंधवाया गया यदि यह जाल बंधा होता तो यह हादसा नही होता । सीधी तरह से यही कहा जा सकता है कि जेई व विभाग के आला अधिकारियों की लापरवाही के चलते ही यह घटना घटित हुई। जिसके कारण लोगो मे काफी रोष व्याप्त है।
घटना की जानकारी पाते ही मौके पर पहुचे नवाब कल्बे हसन और पुलिस बल ने लोगो को शांत करवाया और मुआवजा दिलाने की बात कही है ।