तिंरगे के सम्मान में एबीवीपी मैदान मे।

इमरान सागर 
तिलहर/शाहजहापुरः-नगर की कुछ बैंको में स्वत्रंता दिवस पर झण्डा रोहण न किये जाने से आक्रोशित अभाविपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौपा। नगर के बाईपास चैराहे स्थित बालाजी मन्दिर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता एकत्र हुये और यही से बैंको के खिलाफ नारेबाज करते हुये तहसील पहुंचे। तहसील परिसर में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने तानाशाही नहीं चलेगी,  भारत माता की जय, तिरंगे के सम्मान से एबीवीपी मैदान में आदि गगनभेदी नारे लगाते हुये जोरदार प्रदर्षन किया जिसके चलते सैकड़ो लोग इकटठा हो गये।

राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकार की अनुपस्थिति में तहसीलदार विजय द्विवेदी को देते हुये संगठन के सहजिला सयोंजक सुमित कुमार सिंह ने बताया कि हमारे देष के नेषनल पर्व 15 अगस्त पर सरकारी’ गैर सरकारी’ अर्धसरकारी संस्थानो पर ध्वजारोहण करने के लिये निर्देषित किया गया था परन्तु सरकार आदेष को धता बताते हुये नगर की एच0डी0एफ0सी0′ ओरियन्टल बैक आफ कार्मस तथा एक्सिस बैंक के शाखा प्रबंधको द्वारा ध्वजारोहण न करके देश के राष्ट्रीय पर्व का अपमान करके देशद्रोह का अपराध किया। उन्होने कहा कि इन तीनो बैंको का लाईसेंस रद्द कर सख्त कार्यवाही की जाये अन्यथा संगठन कार्यकर्ताओं और नगरवासियों के साथ जनआन्दोलन करने को बाध्य होगा। सहविभाग सयोजक रिशी दिवेद्धी ने आक्रोशित लहजे में कहा कि स्वत्रंता दिवस के दिन बैंको में झण्डा रोहण न किया जाना अति निन्दनीय कृत है। उन्होने आगे कहा कि एबीवीपी देश और तिरंगे का अपमान कदापि बर्दाश्त नही करेगी चाहे इसके लिये हमे कोई भी कीमत चुकानी पड़ी। तहसीलदार विजय दिवेद्धी ने ज्ञापन लेकर शीघ्र कार्यवाही का भरोसा दिया। इस दौरान शुभम प्रताप सिंह’ हर्षित पाण्डेय’ अषुल सिंह’ रामगोपाल गुर्जर’ कुलदीप गुप्ता’ शिवा सिंह चैहान’ चन्दन सिंह’ सूरजपाल गंगवार’ अजय सिंह’ आशीष गंगवार’ सुधांषू मिश्रा’ आदित्य सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *