लालगंज के अधिवक्ताओं ने प्रशासन विरोधी नारा लगाते हुये धरना दिया
संजय /यशपाल सिंह।
आजमगढ़ : थानाध्यक्ष मेहनाजपुर के विरूद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर लालगंज के अधिवक्ताओं ने शुक्रवार को भी तहसील परिसर मे चक्रमण करते हुये नारेबाजी की तथा प्रशासन विरोधी नारा लगाते हुये धरना दिया। जिसकी अध्यक्षता अध्यक्षता अमरनाथ यादव व संचालन नागेंद्र सिंह ने किया।
अधिवक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुये शान्तिपूर्ण आन्दोलन पर कोई प्रगति न होने से नाराजगी व्यक्त की तथा कहा कि प्रशासन उनकी तरफ ध्यान नहीं कर रहा है, अब वह उग्र आन्दोलन का मार्ग भी अपना सकते हैं। अधिवक्ताओं ने कहा यदि उनकी मांग नहीं मानी गयी तो वह तहसील परिसर मे स्थित कार्यालयों मे तालाबन्दी करके चक्का करने का काम करेंगे।
अधिवक्ताओं ने कहा कि अभी वह शांतिपूर्ण तरीके से आंदोलन कर रहे है और अगर प्रशासन थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता है तो वह एक बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। धरने में धर्मेश पाठक, हामिद अली, राजेंद्र प्रसाद, राजनाथ यादव, चन्द्रमोहन यादव, राणाप्रताप, विजयप्रकाश यादव, शीतला राय, संतोष कुमार सिंह, लालजी सिंह, लालजीत यादव, राजेंद्र लाल श्रीवास्तव, तेजबहादुर मौर्य, हरी यादव, जितेंद्र सिंह, संतोष कुमार राय आदि अधिवक्ताओं ने धरने को सम्बोधित किया।