बेटी का आरोप, सौतेला बाप करता था बलात्कार। जाने आगरा- पिनाहट, बाह क्षेत्र के अन्य समाचार नीरज परिहार के साथ


उपजिलाधिकारी ने विद्यालयों का किया निरीक्षण

आगरा-पिनाहट । ब्लाक क्षेत्र के अन्तगर्त गॉव मंसुखपुरा में पिछले माह  प्राथमिक विदयालय के ऑगनबाडी केन्द्र पर पढने जा रही छात्रा की स्कूल की जर्जर दीवाल गिरने से मौत हो गयी थी। छात्रा की मौत से गुस्साये ग्रामीणों ने स्कूल प्रधानाध्यापक और पूर्व ग्राम प्रधान तथा स्कूल निर्माण ठेकेदारों की मिली भगत से घटिया सामग्री से स्कूल निर्माण कराये जाने का आरोप लगाते हुए छात्रा के परिजनों को मुआवजा देने और स्कूल की जर्जर बिल्डिंग की जाच कराकर दोषी लोगों के खिलाक कार्यवाही करने की मॉग की थी जिस पर प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्है जॉच कराने का भरोषा दिलाकर मामले को शांत कराया था। और जर्जर विदयालयों की इमारतों की जॉच कराने के आदेश दिये थे। इसे लेकर शुक्रवार को उपजिलाधिकारी बाह बीके सिंह ने एबीएसए पिनाहट तहसीलदार सिंह के साथ अन्य प्रशासनिक कर्मचारियों के साथ क्षेत्र के आधा दर्जन गॉव मंसुखपुरा , रनूपुरा, बाज पुरा , अनरूदध पुरा, टोडा, गढ का पुरा में स्थित प्राथमिक विदयालय व जूनियर विदयालय की जर्जर इमारतों की जॉच की। और जर्जर इमारत पाये जाने पर घटिया सामग्री को लेकर जॉच के आदेश दिये। वहीं उपजिलाधिकारी बाह मंसुखपुरा विदयालय की इमारत की जॉच करने पहुचे। तभी मृतक छात्रा के परिजन दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों के साथ पहुच गये और उन्हौने अधिकारी से मुआवजे की मॉग की। जिस पर उपजिलाधिकारी ने स्कूल इमारत के साथ पूरे मामले की जॉच होने के बाद मुआवजा दिये जाने का आश्वासन दिया। वहीं कई विदयालयों में सकाई व्यवस्था नही होने पर उपजिलाधिकारी ने शिक्षकों को जमकर कटकार लगाई।

भदरौली में ही बने एयरपोर्ट ग्रामीणों की मांग

पिनाहट। आगरा में कई वर्षो से इन्टर नेशनल एयर पोर्ट बनाने के लिए । जिले की जनता एकत्रित होकर अब मॉग करने लगी है कि एयरपोर्ट आगरा में ही बनना चाहिए।  पिनाहट क्षेत्र की जनता अपने आप को ठगा सा महसूस कर रही है। भदरौली की जगह एयरपोर्ट सैकई स्थापित न हो जाये। जिसे लेकर गुरूवार को भदरौली में इन्टरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के लिए पिनाहट क्षेत्र के दर्जनो गॉव बरपुरा, पिढोरा , बलाई , राठौटी , विजयगढी , भदरौली , गोपालपुरा, गजौरा , स्याही पुरा आदि गॉव के ग्रामीणों ने एकत्रित होकर पिढौरा के बरपुरा में एक बैठक आयोजित की जिसमें उन्हौने मन्थन किया और भदरौली में एयरपोर्ट बनाने के लिए प्रदेश सरकार से मॉग की। तो वहीं शुक्रवार को कस्बा पिनाहट में भी भदरौली में एयरपोर्ट बनाने के लिए मॉग उठी। जिसे लेकर कस्बा के सभासदों ने एकत्रित होकर जनता से एयरपोर्ट क्षेत्र में ही स्थापित होने के समर्थन में भारी संख्या में आने की अपील की। एयरपोर्ट बनने से क्षेत्र मे विकास होगा।

सौतेले पिता पर किशोरी ने लगाया दुष्कर्म का आरोप 

आगरा-बाह।एक कलयुगी पिता हैवान बन गया और उसने नशे में धुत सूने घर में अपनी सौतेली बेटी के साथ दुष्कर्म कर दिया। जानकारी के अनुसार थाना खेडाराठौर क्षेत्र के एक गॉव निवासी एक व्यक्ति कुछ दिनो पूर्व विहार से एक महिला से शादी करके लाया था वही महिला के पहली शादी के दो बच्चे भी है।जिनमें एक 12बर्षीय बेटा और 14 बर्षीय बेटी है रक्षाबंधन पर महिला अपने बेटे को लेकर बिहार मायके चली गई थी।और अपनी बेटी को घर ही छोड़ गई थी।आरोप की उसी दौरान सौतेले पिता ने किशोरी को सूने घर में पाकर शराब नशे में हबश का शिकार बना लिया।महिला के मायके से आने के बाद किशोरी ने अपने साथ हुई  
घटना की जानकारी अपनी मां को दी।जिस पर महिला ने अपने से विरोध जताया तो पति ने आग बबूला होकर महिला पत्नी सहित किशोरी की जमकर पिटाई कर दी।जिस शिकायत महिला ग्रामीण से की महिला ग्रामीणों के साथ थाने पहुंची और पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराकर शिकायत दर्ज करवाई।वही इसी सन्दर्भ में पुलिस का कहना है कि मामला मारपीट का है हम मामले की जॉच कर रहे है।


लगातार घट रहा चम्बल का जलस्तर 

आगरा-पिनाहट । कस्बा क्षेत्र से सटी चम्बल राजस्थान और मध्य प्रदेश में भारी वर्षा के कारण चार दिनों से उकान पर थी। और चम्बल का बढता हुआ जलस्तर खतरे के निशान के करीब 130 मीटर तक पहुच गया था। जिससे तटवर्ती इलाकों के दर्जन भर से अधिक गॉव टापू बन गये थे और ग्रामीण चारों तरक से पानी से घिर गये थे। जिससे उनकी समस्या और ज्यादा उत्पन्न हो गयी थी कई गावों को प्रशासन द्वारा गॉव तक ग्रामीणों को पहुचाने के लिए नावों का इन्तजाम किया गया था। गुरूवार को चम्बल नदी का जलस्तर लगातार 12 मीटर घटकर 118 मीटर पर पहुच गया है। जिससे लोगों ने राहत की सॉस ली है।मगर तटवर्ती इलाकों में ग्रामीणों के लिए संक्रमित बीमारी कैलने के कारण एक नयी समस्या उत्पन्न हो गयी है। तटवर्ती इलाकों में रहने वाले ग्रामीणों में बुखार के साथ अन्य बीमारी कैलने से ग्रामीण परेशान है। उन्हौने प्रशासन से गॉव में दवा वितरण  कराने की मॉग की है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *