ओल्ड जीटी रोड पर बनेगा मेट्रो रूट
इलाहाबाद–: पुराने शहर की घनी बस्ती में बसे हजारों लोगों के लिए खुशखबरी है। मेट्रो ट्रेन में सफर की सुविधा यहां के लोगों को भी मिलेगी। 7.70 किमी. के तीसरे रूट प्लान में ओल्ड जीटी रोड के कई बड़े मोहल्ले भी जुड़ेंगे। इस रूट पर मेट्रो प्लान क्रियान्वित होने से हालांकि लोगों को बेहद परेशान होना पड़ेगा लेकिन सभी चाहते हैं कि मेट्रो की सुविधा उन्हें भी आसानी से मिले।
शहर में मेट्रो का तीसरा रूट 7.70 किलोमीटर तक का होगा। यह रूट सूबेदारगंज स्टेशन से शुरू होकर चौफटका, लूकरगंज, खुल्दाबाद, नूरउल्ला क्रासिंग, घंटाघर बाजार, कोतवाली सर्राफा बाजार, कीटगंज होते हुए संगम जंक्शन तक जाएगा। यह सबसे छोटा रूट है, लेकिन शहर के लोगों की मानें तो यही सबसे महत्वपूर्ण रूट है। इस रूट पर शहर की बड़ी आबादी बसती है। शहर का यह पुराना इलाका है। मुख्य बाजार इसी रोड पर हैं इसलिए यहां से दूसरे हिस्सों में आवागमन काफी होता है।
लोगों में उत्साह
मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद यहां के लोग मेट्रो को लेकर उत्साहित है। लोकनाथ के सभासद सत्येंद्र चोपड़ा कहते हैं कि इस इलाके से मेट्रो ट्रेन से बड़ी राहत होगी। व्यापारी राशिद भी कहते हैं, मेट्रो ट्रेन संचालित हो जाने से बाजार में ग्राहकों की संख्या बढ़ जाएगी क्योंकि अभी पार्किंग और अतिक्रमण की समस्या के चलते ग्राहक कम आते हैं। मेट्रो की सुविधा हो जाने से वाहनों का संचालन कम हो जाएगा और खरीददार आएंगे ।।