नूर आलम के साथ बहराइच की प्रमुख खबरे।
नोडल अधिकारी का आगमन 30 अगस्त को।
बहराइच : शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी/मण्डलायुक्त देवीपाटन मण्डल, गोण्डा सुधीर दीक्षित 30 अगस्त 2016 को पूर्वान्ह 10:45 बजे बहराइच पहुच कर पूर्वान्ह 11:00 बजे निर्धारित 19 बिन्दुओं पर जनपद स्तरीय अधिकारियों/कार्यदायी संस्थाओं के साथ विकास भवन सभागार में बैठक करेंगे तदोपरान्त निर्माणाधीन 02 बड़ी परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। अपरान्ह में आयुक्त द्वारा कलेक्टेªट, विकास भवन, तहसील या विकास खण्ड में से कोई एक कार्यालय का निरीक्षण भी किया जायेगा।
भ्रमण कार्यक्रम के दूसरे दिन 31 अगस्त 2016 को मण्डलायुक्त/नोडल अधिकारी द्वारा पूर्वान्ह में जिला चिकित्सालय व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र या प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में से कोई एक तथा जिला स्तरीय कार्यालय अथवा नगर पालिका परिषद/पंचायत में से किसी एक कार्यालय का निरीक्षण किया जायेगा। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित वर्ष 2014-15 के चयनित डा. राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम का आयुक्त द्वारा भ्रमण किया जायेगा। नोडल अधिकारी श्री दीक्षित अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपरान्ह में गोण्डा के लिए प्रस्थान करेंगे। यह जानकारी प्रभारी अधिकारी वीआईपी/नगर मजिस्ट्रेट ने दी है।
छात्रवृत्ति के लिए आनलाइन आवेदन की अन्तिम 30 सितम्बर हुई।
बहराइच : जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बालेन्दु कुमार द्विवेदी ने बताया कि केन्द्र पुरोनिधानित योजना की सभी श्रेणियों में वर्ष 2016-17 के लिए पूर्वदशम तथा दशमोत्तर कक्षाओं के लिए आन लाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि को 31 अगस्त से बढ़ाकर 30 सितम्बर 2016 कर दिया गया है। श्री द्विवेदी ने बताया कि पूर्व दशम कक्षा 01 से कक्षा 10 तक तथा दशमोत्तर कक्षा 11 व 12 कक्षाओं के लिए वेबसाइट एससीएचओएलएआरएसएचआईपीएस डाट जीओवी डाट इन में नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर उपलब्ध व्यवस्था के तहत 30 सितम्बर 2016 तक आन लाइन आवेदन किये जा सकते हैं।
बेगम अख्तर पुरस्कार के लिए नामांकन आमंत्रित, अन्तिम तिथि 30 सितम्बर।
बहराइच : मल्लिका-ए-गज़ल बेगम अख्तर की स्मृति में वित्तीय वर्ष 2016-17 में दादरा/ठुमरी/गज़ल विधाओं में प्रतिभावान गायक जिनकी आयु 40 वर्ष से कम न हो, को ”बेगम अख्तर पुरस्कार” से सम्मानित किये जाने का निर्णय प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया है। इसके अन्तर्गत चयनित कलाकार को रू. 5.00 लाख की धनराशि, अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र भेंट स्वरूप प्रदान किया जायेगा। दादरा, ठुमरी एवं गज़ल के क्षेत्र में विशेष प्रतिभावान विशिष्ट गायक को जिन्होंने अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उत्कृष्ट आयाम स्थापित किये हों तथा राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया हो, को प्रदेश सरकार द्वारा बेगम अख्तर पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा। बेगम अख्तर पुरस्कार प्रत्येक वर्ष सामान्यतः एक सुयोग्य गायक कलाकार को दिया जायेगा किन्तु योग्यता के आधार पर संख्या बढ़ायी जा सकती है।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अभय ने बताया कि उत्तर प्रदेश के ऐसे मूल निवासी कलाकार जिनकी कर्मभूमि भी उत्तर प्रदेश रही हो, जिन्होंने अपनी प्रतिभा की दीर्घ साधना एवं श्रेष्ठ उपलब्धि के भरसक निर्विवाद मानदण्डों के आधार पर राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त की हो और आयु भी 40 वर्ष से कम न हो, आवेदन के लिए अर्ह होंगे। यह पुरस्कार कलाकार के गायन के क्षेत्र में सम्पूर्ण उपलब्धियों के आधार पर प्रदान किया जायेगा न कि किसी एक विशिष्ट संरचना के लिए।
नामांकन के लिए दी गयी व्यवस्था के अनुसार निदेशक, संस्कृति, उ.प्र. लखनऊ द्वारा निर्धारित तिथि 30 सितम्बर 2016 तक उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ, भातखण्डे संगीत संस्थान समविश्वविद्यालय लखनऊ, भारतेन्दु नाट्य अकादमी लखनऊ, अयोध्या शोध संस्थान अयोध्या, राष्ट्रीय कथक संस्थान लखनऊ, गीत एवं नाटक प्रभाग लखनऊ, उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र इलाहाबाद, भारतीय सांस्कृतिक सम्बन्ध परिषद लखनऊ, आकाशवाणी एवं दूरदर्शन केन्द्र लखनऊ, उत्तर प्रदेश में स्थित विश्वविद्यालयों के संगीत संकाय के डीन/हेड तथा प्रदेश के समस्त मण्डलायुक्त/जिलाधिकारी कार्यालय के माध्यम से निर्धारित प्रारूप पर नामांकन के लिए आवेदन प्राप्त किये जायेंगे। निर्धारित तिथि तक यदि किसी अन्य स्रोत से भी नामांकन प्राप्त होते हैं तो उन पर भी विचार किया जा सकता है।
समस्त पोलिंग बूथों पर उपलब्ध होगी सुनिश्चित मूलभूत न्यूनतम सुविधाएं।
बहराइच : आसन्न विधानसभा सामान्य निर्वाचन के दौरान मतदाता सूची, पोलिंग स्टेशनों के सम्भाजन/अनुकूलन, बूथों पर सुनिश्चित मूलभूत न्यूनतम सुविधाओं, वर्नबिलिटी मैपिंग, मतदाता जागरूकता सहित अन्य बिन्दुओं पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा भारत निर्वाचन आयोग की ओर से प्राप्त हुए दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के लिए विगत दिवस मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी विद्या शंकर सिंह ने बताया कि आयोग की ओर से निर्देश प्राप्त हुए है कि सभी बूथों पर सुनिश्चित मूलभूत न्यूनतम सुविधाएं यथा पीने का पानी, महिला एवं पुरूषों के लिए पृथक एवं क्रियाशील शौचालय, रैम्प, शेड इत्यादि के बेहतर प्रबन्ध किये जाएं। इस सम्बन्ध में श्री सिंह ने समस्त उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि समस्त बूथों का स्थलीय सत्यापन कराकर सम्बन्धित विभागों से समन्वय स्थापित कर आयोग की मंशानुसार मूलभूत न्यूनतम सुविधाओं को सुनिश्चित कराएं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग की ओर से निर्देश प्राप्त हुए हैं कि जिला विकलांग कल्याण अधिकारी को जनपद स्तर पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए नोडल अधिकारी नामित करते हुए दिव्यांग जन मतदाताओं की बूथवार पहचान कर दिव्यांग की श्रेणी को परिभाषित कर ली जाय तथा आवश्यकतानुसार व्हील चेयर/ब्रेल लिपि में मतदान सम्बन्धी दिशा निर्देश, गाइड (एनएसएस स्वयंसेवक) इत्यादि की व्यवस्था कर ली जाय। आयोग द्वारा यह भी सुझाव दिया गया है कि यदि आवश्यक हो तो कुष्ठ रोग तथा दृष्टिबाधित संस्थानों को सहायक मतदेय स्थल बनाने पर विचार किया जा सकता है। इसका प्रस्ताव भी समय से आयोग को प्रेषित करना अनिवार्य होगा।
वर्नबिलिटी मैपिंग के सम्बन्ध में आयोग की ओर से सुझाव प्राप्त हुआ है कि अस्त्र-शस्त्रों के लाइसेंस एवं जिले में उपलब्ध असलहे एवं गोला बारूद के बारे में वास्तविक जानकारी करते हुए समयबद्ध तरीके से थानावार पंजिका को अद्यतन कर लिया जाय। आयोग की ओर से यह भी सुझाव प्राप्त हुआ है कि शस़्त्रों का सत्यापन एवं शस्त्र दुकानों का भी विस्तृत निरीक्षण कर अभिलेखों तथा वास्तविक उपलब्ध असलहों का मिलान भी कर लिया जाय।
आसन्न विधानसभा सामान्य निर्वाचन को मद्देनज़र रखते हुए आयोग ने प्रारम्भिक स्तर पर सिक्योरिटी प्लान तैयार करने तथा बूथों पर वीडियोग्राफी, सीसीटीवी, वेब कास्टिंग का चिन्हाकन कार्य समय से पूर्ण कर लिये जाने का सुझाव दिया है। आयोग ने गत वर्ष के निर्वाचन सम्बन्धी अपराधों की समीक्षा तथा आपराधिक इतिहास वाले एवं अराजक तत्वों को चिन्हित करने का भी सुझाव दिया है। आयोग ने प्रत्येक थाने पर वर्नबिलिटी पंजिका रखने तथा निर्वाचन से पूर्व धारक से शस्त्र रखवाने एवं निर्वाचन के पश्चात धारक को वापस किये जाने के लिए स्थान का चयन कर लिये जाने का भी सुझाव दिया है ताकि कोई कठिनाई उत्पन्न न हो।
आयोग द्वारा यह भी सुझाव दिया गया है कि व्यय अनुश्रवण के सम्बन्ध में भी समय से तैयारी प्रारम्भ करते हुए नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर उनके मोबाइल नम्बर, ई-मेल आईडी, नाम, पदनाम सम्बन्धी विवरण उपलब्ध करा दिया जाय। आयोग ने फ्लाईंग स्क्वायड, स्टैटिक टीम, वीडियो सर्विलांस टीम, वीडियोव्यूविंग टीम सहायक व्यय प्रेक्षक, माइक्रो आब्ज़र्वर इत्यादि का भी चिन्हाकन कराये जाने का निर्देश दिया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग की ओर से निर्देश प्राप्त हुए हैं कि राष्ट्रीय निर्वाचक नामावलियों के परिशोधन कार्यक्रम के अन्तर्गत जो नाम मतदाता सूची से अपमार्जित किये गये हैं उनकी सूची मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को उपलब्ध करायी जाय तथा उन्हें यथास्थान पर चस्पा किये जाने के साथ-साथ ग्राम सभा की बैठकों में भी सूची को पढ़ा जाय। मतदाता सूची से अपमार्जित किये जाने वाले मतदाता के परिवार को भी इस विषय में सूचित किया जाय। आयोग ने निर्देश दिया है कि अपमार्जित मतदाताओं की सूची को जिला निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट पर प्रदर्शित कर उसे मुख्य निर्वाचन अधिकारी की वेबसाइट से लिंक किया जाय।
बैठक के दौरान विभिन्न बिन्दुओं पर आयोग की ओर से प्राप्त हुए दिशा निर्देशों की जानकारी सम्बन्धित अधिकारियों को प्रदान की गयी। मुख्य विकास अधिकारी राकेश कुमार ने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आसन्न विधान सभा निर्वाचन के लिए आयोग द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायें।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी आरपी मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश त्रिपाठी, ग्रामीण के देवेन्द्र नाथ, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. डीके सिंह, नगर मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी रमेश चन्द्र सहित अन्य सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी, उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी गण मौजूद रहे।
जिले में स्थापित मतदान केन्द्रों एवं मतदेय स्थलों की सूची प्रकाशित।
बहराइच : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अभय द्वारा जनपद बहराइच के लिए संसदीय/विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदेय स्थल सूची का अन्तिम प्रकाशन कर दिया गया है। मतदेय स्थलों की अन्तिम प्रकाशित सूची समस्त मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/मंत्री, मा. सांसद, विधायक एवं सदस्य विधान परिषद को प्रेषित की गयी है तथा जिले के सभी वी.आर.सी. केन्द्रों पर चस्पा भी की गयी है।
जनपद में तहसीलवार स्थापित मतदान केन्द्रों एवं मतदेय स्थलों के विवरण के अनुसार तहसील नानपारा में मतदान केन्द्रों की संख्या 434 व मतदेय स्थलों की संख्या 887, महसी में मतदान केन्द्रों की संख्या 208 व मतदेय स्थलों की संख्या 380, बहराइच में मतदान केन्द्रों की संख्या 143 व मतदेय स्थलों की संख्या 302, कैसरगंज में मतदान केन्द्रों की संख्या 370 व मतदेय स्थलों की संख्या 556 तथा पयागपुर में मतदान केन्द्रों की संख्या 200 व मतदेय स्थलों की संख्या 312 होगी। इस प्रकार जनपद बहराइच में स्थापित कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 1355 तथा मतदेय स्थलों की संख्या 2437 है।
तहसील क्षेत्रान्तर्गत विधान सभावार स्थापित मतदान केन्द्रों एवं मतदेय स्थलों के विवरण के अनुसार तहसील नानपारा में विधान सभा क्षेत्र 282-बलहा (अ.जा.) के 162 मतदान केन्द्र व 355 मतदेय स्थल, विधानसभा क्षेत्र 283-नानपारा के 154 मतदान केन्द्र व 330 मतदेय स्थल तथा विधान सभा क्षेत्र 284-मटेरा (आंशिक) के 118 मतदान केन्द्र व 202 मतदेय स्थल समाहित है।
तहसील क्षेत्र महसी अन्तर्गत विधान सभा क्षेत्र 284-मटेरा (आंशिक) के 24 मतदान केन्द्र व 41 मतदेय स्थल, विधान सभा क्षेत्र 285-महसी के 180 मतदान केन्द्र व 329 मतदेय स्थल तथा विधान सभा क्षेत्र 286-बहराइच (आंशिक) के 04 मतदान केन्द्र व 10 मतदेय स्थल समाहित हैं। इसी प्रकार तहसील बहराइच अन्तर्गत विधान सभा क्षेत्र 286-बहराइच (आंशिक) के 89 मतदान केन्द्र व 224 मतदेय स्थल तथा विधान सभा क्षेत्र 284-मटेरा (आंशिक) के 54 मतदान केन्द्र व 78 मतदेय स्थल समाहित हैं।
तहसील कैसरगंज अन्तर्गत विधान सभा क्षेत्र 286-बहराइच (आंशिक) के 45 मतदान केन्द्र व 60 मतदेय स्थल, विधान सभा क्षेत्र 287-पयागपुर (आंशिक) के 80 मतदान केन्द्र व 107 मतदेय स्थल तथा विधान सभा क्षेत्र 288-कैसरगंज के 245 मतदान केन्द्र व 389 मतदेय स्थल तथा तहसील पयागपुर क्षेत्रान्तर्गत विधान सभा क्षेत्र 286-बहराइच (आंशिक) के 36 मतदान केन्द्र व 53 मतदेय स्थल तथा विधान सभा क्षेत्र 287-पयागपुर (आंशिक) के 164 मतदान केन्द्र व 259 मतदेय स्थल समाहित हैं।