एक नजर में बलिया की प्रमुख खबरें अन्जनी राय के साथ

पुलिस ने शातिर ठग को दबोचा, नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से लेता था रुपये

  • ●बलिया : नगरा पुलिस ने एक जालसाज को उसके घर के पास से मुखबिर की सूचना पर उठाया। 
  • ●भागने की फिराक में था शातिर ठग
  • ●बताते चलें कि नगरा थाना क्षेत्र के लहसनी ग्राम निवासी गोरख सिंह चौहान को उसके घर के पास से पुलिस ने दबोच कर उसके विरुद्ध जालसाजी, धोखाधडी व छेड़छाड़ सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। थाना भीमपुरा के अब्बासपुर निवासी संजय सिंह ने तहरीर में कहा है कि उक्त अभियुक्त ने स्वास्थ्य कल्याण विभाग में जनपद आजमगढ़ व कबीरचौरा वाराणसी में कलर्क व स्टाफ नर्स की नौकरी लगवाने के नाम पर कई किस्तों में 21 लाख रुपये अपनी पुत्री आशा सिंह के माध्यम से लिए। आरोप है कि जालसाज ने फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार कर मुझे, मेरी पुत्री व मेरी पत्नी की बहन को दिया। नियुक्ति स्थान पर जाने के बाद सभी नियुक्ति पत्र फर्जी निकले।

महिला ने थाने में किया आत्मदाह करने का प्रयास
बलिया : बैरिया थाना परिसर में दहेज उत्पीड़न के मामले में पुलिस द्वारा कुछ आरोपियों का नाम तफ्तीश में निकाल देने व कुछ धाराओं को कम कर देने से नाराज वादिनी युवती ने बैरिया थाने में अपने ऊपर पेट्रोल छिड़क कर आत्मदाह करने का प्रयास किया, किंतु एसओ संजय सिंह यादव की तत्परता से वह अपने शरीर में आग नहीं लगा सकीं।
ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार वृद्ध की मौत, अधेङ घायल
बलिया : गङवार थाना अंतर्गत नगरा-गड़वार मार्ग के इंदरपुर चट्टी पर ट्रक की चपेट में आने से हंसनाथ यादव (60) निवासी गुलौरा, थाना उभांव की मौत। वहीं बाइक पर सवार राम बदन यादव (50) गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए किया रेफर।
दुकानदार की वादा खिलाफी से आजिज स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने दुकान में बोला धावा
●बलिया : समूह की महिलाओं ने दुकान में रखे लोहे के सामानों को वाहन में लदवा कर घर भिजवाया। 
●दुकानदार ने घटना की तहरीर थाने में दे दी है।
●मामला नगरा बाजार का है,  बताते चलें कि ककरी गांव की स्वंय सहायता समूह की करीब पांच दर्जन महिलाएं रसडा में कार्यक्रम से लौटते समय नगरा-सिकंदरपुर मार्ग स्थित सुदामा शर्मा की दुकान पर जा पहुंचीं व दुकानदार को खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया। यही नहीं एक पिकअप मंगवा कर दुकान पर बना कर रखे चैनल, पाटन, लोहे की कुर्सी व अन्य समानों को उस पर लाद कर घर भिजवा दिया। महिलाओं का आरोप है कि उक्त दुकानदार को कई वर्ष पूर्व चैनल गेट बनाने के लिए 11 हजार रुपये दिया गया था। सामान मांगने पर बार-बार दुकानदार द्वारा हिला हवाली की जा रही थी। मजबूर होकर यह कदम उठाना पडा।

दह ताल में मिला युवक का शव, पुलिस जांच में जुटी
लिया :- मनियर थाना क्षेत्र के घोघा चट्टी के समीप दहताल में पुल के नीचे युवक का शव मिलने से सनसनी। पुलिस के काफी प्रयास के बाद उसकी शिनाख्त इंद्रजीत गुप्त (30) निवासी मनियर के रूप में हुई। परिवार वालों के अनुसार आठ अगस्त को सुबह घर में किसी बात को लेकर अपनी मोबाइल व बाइक छोड़कर घर से निकला था। दो साल पहले हुई थी शादी । शादी के बाद से ही परिवार में था तनाव। पुलिस जांच में जुटी।

अवैध शराब के खिलाफ भट्ठों पर पुलिस ने की कार्रवाई, 40 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद
बलिया :- भीमपुरा थाना क्षेत्र के बाराडीह और सिधौली गांव में स्थित ईंट भट्ठों पर मुखबिर की सूचना पर भीमपुरा पुलिस ने एसआई विकास यादव के नेतृत्व में की छापेमारी। इस दौरान पुलिस को मिली बङी सफलता। मौके से 40 लीटर अवैध शराब बरामद करते हुए पुलिस ने लगभग 800 लीटर लहन नष्ट किया और साथ ही भारी मात्रा में शराब बनाने के लिए रखे गए गुङ को पानी में डाल दिया और दर्जनों भट्ठी भी पुलिस ने तोङ दिया। छापेमारी करने वाली टीम में एएसआई राम अधार, एसआई रविन्द्र यादव और कांस्टेबल विवेक चौहान, अर्जुन यादव, नरेंद्र नरायन यादव और लल्लन यादव आदि मौजूद रहे।

पुलिस ने दो वारंटियों को किया गिरफ्तार
बलिया :- सुखपुरा थाना पुलिस ने उपनिरीक्षक गजेन्द्र राय के नेतृत्व में एक वारंटी को बांसडीह क्षेत्र के देवकली चट्टी से किया गिरफ्तार। वारंटी दिलीप साहनी पुत्र स्व. मनबहादुर निवासी डुही मिश्र थाना बांसडीह बलिया के उपर सुखपुरा थाना में मुकदमा संख्या 248/16 धारा 8/5 गोवध अधिनियम, 11 पशुक्रुरता अधिनियम व 224 भादवि में पंजीकृत कर है।
बलिया :- बैरिया पुलिस ने उपनिरीक्षक राम दिनेश तिवारी के नेतृत्व में छापेमारी कर क्षेत्र के चेता छपरा से अभियुक्त राजू मल्लाह पुत्र हीरा लाल मल्लाह निवासी चेता छपरा को किया गिरफ्तार। उक्त अभियुक्त पर बैरिया थाना में मुकदमा संख्या 248/14 धारा 307,504,506 भादवि में दर्ज है।

पुलिस ने अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
बलिया : मनियर थानाध्यक्ष संजय द्विवेदी ने क्षेत्र के पुरुषोत्तम चट्टी से 03 गैलन में 70 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गुलाब चन्द्र राजभर पुत्र शिव बचन राजभर निवासी कस्बा नई बस्ती मनियर को आबकारी टीम के साथ मिलकर किया गिरफ्तार।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *