बलिया की प्रमुख खबरें अन्जनी राय के साथ
दो को किया निलंबित, आठ अध्यापकों का कटा एक दिन का वेतन
बलिया : जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ.राकेश सिंह ने दो प्रधानाध्यापकों को सस्पेंड कर दिया तो वहीं निरीक्षण में अनुपस्थित मिलने पर आठ शिक्षक-शिक्षिकाओं का एक दिन का वेतन काटने का आदेश जारी किया। बीएसए ने कहा कि शिक्षक-शिक्षिकाएं बगैर सूचना विद्यालय न छोड़ें व अधिकारियों के आदेश की अवहेलना तथा विभागीय कार्यो में असहयोग व दायित्वों के प्रति उदासीन जैसे विभिन्न मामलों में दोषी पाए जाने पर बख्शा नहीं जायेगा।
ट्रेन से गिरकर महिला की मौत
बलिया : सहतवार थाना क्षेत्र के आसमान ठोठा के पास ट्रेन से गिरने से पुष्णा देवी (30) निवासी आसमान ठोठा की मौत हो गई। वह रेवती से ट्रेन पकड़कर बलिया जा रही थी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी प्रयास के बाद उसकी शिनाख्त की।
मारपीट के दौरान हुई मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
बलिया : सुखपुरा थाना क्षेत्र के तपनी गांव में एक सप्ताह पूर्व दो पक्षों में हुई मारपीट में हुई अरविंद यादव की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा। मामले में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की थी। एसओ विनीत राय ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रामजी यादव धर दबोचा। एसओ ने बताया कि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है।
दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बलिया : नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को दोपहर बाद पड़ोसी गांव के एक युवक ने 12 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म कर दिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस ने मुकदमा कायम करते हुए आरोपी युवक इदरीश निवासी वीरपुरा को गिरफ्तार कर लिया।