एक नजर में बलिया की प्रमुख खबरें अन्जनी राय के साथ, जाने कहा हुई पुलिस की पिटाई से युवक की हालत गंभीर।

आरोप है कि पुलिस की पिटाई से युवक की हालत गंभीर, घायल युवक जिला अस्पताल में भर्ती
बलिया : दोकटी थाना क्षेत्र के बाबू के डेरा निवासी अर्जुन पटेल (25) की दोकटी पुलिस के निर्मम पिटाई के बाद सदर अस्पताल में स्थिति चौथे दिन शुक्रवार को भी गंभीर बनी हुई है। हालांकि पुलिस उसकी थाने में पिटाई से इंकार कर रही है। 15 अगस्त की रात बाबू के डेरा निवासी राधा मोहन यादव के घर में चोरी हुई थी। इसकी शिकायत पीड़ित द्वारा दोकटी थाने में दी गई। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया। पुलिस पहले बाबू के डेरा निवासी फेरू पटेल को थाने ले गई, जहां उसे प्रताड़ित कर पूछताछ किया किंतु उसने चोरी में संलिप्तता से इंकार किया।

परिजनों का आरोप है कि गांव के प्रधान प्रतिनिधि द्वारा अर्जुन पटेल को फोन करके अपने दरवाजे पर बुलाया गया। जहां से पुलिस उसे उठा ले गई। थाने से ही रात में ही उसे गंभीरावस्था में सोनबरसा अस्पताल ले जाया गया। वहां से चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल के चिकित्सकों के अनुसार अर्जुन पटेल के सर में चोट है और गुप्तांग में चोट लगने के कारण उसमें से रक्तस्त्राव हो रहा है। एसओ बच्चे लाल का कहना है कि थाने में अर्जुन पटेल को कोई पिटाई नहीं की गई है जबकि पहले पकड़े गए फेरू पटेल का कहना है कि मुझे और अर्जुन पटेल को थाने में जमकर पीटा गया है और मुझे इस शर्त पर पुलिस ने छोड़ा कि यह बात गांव में किसी से नहीं बताएंगे। वहीं पुलिस का कहना है कि रात में उसे खाना खिलाया गया उसके बाद उसने पेट में दर्द की शिकायत की। तब उसे सोनबरसा अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां से उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसके खिलाफ थाने में चोरी का मामला दर्ज है। सीओ टीएन दुबे ने कहा कि अर्जुन पटेल को पुलिस वालों ने नहीं पीटा है, वह मिर्गी का मरीज है, वह थाने में मिर्गी का दौरा आने के कारण गिर गया था।

नुकसान किया अब कह रहे इलाज का खर्च हम देंगे
पीड़ित की पत्नी गुड़िया देवी का कहना है कि पुलिस 16 अगस्त को आई और घर में घुसकर पूरा बक्सा, पेटी तोड़कर जांच किया कुछ भी नहीं मिला। उस वक्त प्रधान प्रतिनिधि दशरथ यादव भी मेरे दरवाजे पर मौजूद थे। दूसरी तरफ घायल अर्जुन के पिता युगेश्वर पटेल का कहना है कि पुलिस वाले आकर हमें दो हजार रुपये जबरन दे गए है और मामले को आगे न बढ़ाने की हिदायत देते हुए कहा है कि जितना इलाज में खर्च होगा, हम लोग देंगे।
प्रकरण की कराई जाएगी जांच: विधायक
अर्जुन पटेल को देखने जिला अस्पताल में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक जयप्रकाश अंचल ने परिजनों को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। वहीं भरोसा दिलाया कि इस प्रकरण की जांच कराई जाएगी। अगर पुलिस ने उसे पीटा है तो उनके खिलाफ कार्रवाई होगी।
मऊ क्राइम ब्रांच की टीम ने दो को उठाया सांसद को धमकी दिये जाने का हो सकता है मामला
बलिया : उभांव थाना क्षेत्र में मऊ जनपद की क्राइम ब्रांच की टीम ने छापेमारी कर दो युवकों को उठाया। पुलिस इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं कर रही है किंतु ससना बहादुरपुर गांव के उमेश यादव एवं बासपार बहोरवां निवासी एक अन्य व्यक्ति को पुलिस ने बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन से चुपके से उठाया। खबर मिलते ही परिजनों व गांव में मची खलबली। उभांव थानाध्यक्ष नन्हेंराम सरोज के अनुसार क्राइम ब्रांच टीम की किसी भी कार्रवाई की सूचना उन्हें नहीं है। घोसी के सांसद को फोन पर धमकी देने के मामले में युवकों को क्राइम ब्रांच द्वारा उठाए जाने की आशंका की चर्चा क्षेत्र में है।
बलिया जनपद के उभांव थाना अंतर्गत टंगुनिया निवासी एवं घोसी सांसद हरिनारायण राजभर को किसी संदिग्ध व्यक्ति ने फोन कर जान से मारने की धमकी की धमकी दी थी। जिसे लेकर सांसद के लिखित तहरीर पर मामले में मऊ कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। मऊ कोतवाली पुलिस भी इस बात की जानकारी होने से कर रही है इंकार।
पुलिस ने तीन बाइक चोरों को किया गिरफ्तार
बलिया : उभांव थाना क्षेत्र के मालीपुर नहर के पास  से मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन शातिर बाइक चोरों को किया गिरफ्तार। तीनों शातिर चोर जयप्रकाश यादव, अजय व संतोष नगरा थाना क्षेत्र के सरयां बगडौरा गांव के रहने वाले हैं।
ट्रेन के धक्के से वृद्ध की मौत, मृतक अभी तक अज्ञात है
बलिया :- बांसडीहरोड रेलवे स्टेशन के यार्ड में मालगाड़ी के धक्के से एक अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस के काफी प्रयास के बाद भी उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। उसकी उम्र लगभग 65 है। वह शरीर पर सफेद रंग की धोती व कुर्ता पहना हुआ था।
ट्रेन से कटकर युवक की मौत, ग्रामीणों ने दाह संस्कार किया
बलिया : भीमपुरा थाना अंतर्गत वाराणसी-भटनी रेल खंड पर निगहुंआ गांव के समीप किड़िहरापुर-चकरारोड हाल्ट के बीच ट्रेन से कट कर अप्पू राजभर (20) की मौत। मृतक को कम सुनाई देने की थी शिकायत ।ग्रामीणों ने पुलिसिया कार्यवाही के भय से शव को हटा आनन-फानन में दाह संस्कार किया।
मिट्टी का तेल डालकर लगाई आग, अधेङ की मौत
बलिया : गड़वार थाना क्षेत्र के हजौली गांव में प्रेम राम (45) आग लगा कर किया आत्महत्या ।पत्नी से किसी बात को लेकर हुआ था विवाद। घटना के समय परिवार के सदस्य काम करने के लिए गए थे खेत में । शरीर पर मिट्टी का तेल डाल कर लगाया था आग।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *