कानपुर के मुख्य समाचार, इब्ने हसन ज़ैदी के साथ।

हैलेट में स्ट्रैचर पर मरीज़ की जगह ac का पिक वायरल हुआ
एक तरफ जहां हैलट अस्पताल मरीजों को स्ट्रेचर नहीं मुहैया करवा पा रह है, वहीं आज हैलट परिसर के अंदर एक एेसा नजारा देखने को मिला , जिसने एक बार फिर हैलट में डॉक्टरों की लापरवाही की पोल खोल दी। स्ट्रेचर पर मरीज तो देखने को नहीं मिला , लेकिन वार्ड बॉय आपको बताते चलें कि हैलट में स्ट्रेचर ना मिलने के कारण अंश की मौत हो गयी थी। जिसके बाद शासन द्वारा कार्यवाही में हैलट के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया । लेकिन एक मौत हो जाने के बाद भी हैलट के प्रशासन की नींद नहीं खुली है। एक तरफ जहां हैलट में स्ट्रेचर की कमी के कारण उसका लाभ मरीजों को नहीं मिलता है , वहीं अस्पताल के वार्ड ब्वाय स्ट्रेचर का इस्तेमाल एसी को ले जाने के लिए करते हुए नजर आए। अस्पताल प्रशासन की इस तरह की लापरवाही ने फिर एक बार साबित कर दिया कि डॉक्टर मरीजों को लेकर कितने मुस्तैद हैं। अगर स्ट्रेचर द्वारा एसी को ले जाया जाएगा, तो मरीज तो परिजनों के कंधे पर ही जाएंगे। ब्वाय स्ट्रेचर का इस्तेमाल एसी ले जाने के लिए करते हुए नजर आए।

लुटेरे गिरफ्तार
लगातार लूटपाट व चोरी की घटनाओं से जूझ रहे कानपुर में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है । महिलाओं से चेन स्नेचिंग करने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है उनके कब्जे से सोने की चेन के टुकड़े , तमंचा कारतूस और साढ़े 7000 हजार की नकदी बरामद की है । पुलिस की माने तो पकड़े गए लुटेरे पेशेवर चेन स्नेचर है और यह गैंग बनाकर शहर और आसपास महिलाओं से चेन स्नेचिंग करते हैं । बताया गया कि मुखबिर की सूचना पर कोहना थाना पुलिस ने इन्हें धोबी घाट चौराहे से धर दबोचा । पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार अपराधियों का चेन स्नेचिंग का पुराना इतिहास है कई थानों में इनके खिलाफ चेन स्नेचिंग और आर्म्स एक्ट में मुकदमे दर्ज हैं
11 वर्षीय किशोर की हत्या का खुलासा।
कानपुर में 11 वर्षीय  किशोर रेहान की गला रेतकर हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। पुलिस ने हत्यारे जय प्रताप सिंह उर्फ़ मोहित सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी निशानदेही पर घटना के वक्त पहने खून से सने कपड़े बरामद कर लिए हैं। पुलिस अधीक्षक साउथ दक्षिण डॉक्टर संजय कुमार यादव ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 20 अगस्त को लाल कॉलोनी निवासी मेहराज उल हसन के पुत्र रेहान की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। रेहान का शव गली में  नाले के पास बरामद हुआ था। पुलिस के लिए मामला किसी चुनौती से कम नहीं था । इस मामले में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था । पुलिस अधिकारियो ने इस मामले में कई टीमें बनाकर खुलासे के प्रयास तेज कर दिए थे । एस पी साउथ के मुताबिक जय प्रताप सिंह उर्फ़ मोहित सिंह को पराग दूध डेयरी के पास से गिरफ्तार किया गया है ।  गिरफ्तार हत्या अभियुक्त मोहित की निशानदेही पर घटना के वक्त पहने गए कपड़े बरामद किए गए । एस पी ने बताया कि उन कपड़ों को विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजकर परीक्षण कराया गया तो उसमें खून लगा होने की पुष्टि हुई । बताया गया है कि गिरफ्तार अभियुक्त को रिमांड पर लेकर आला कत्ल बरामद करने के प्रयास किए जाएंगे । एस पी साउथ के मुताबिक रेहान को मोहित ने  अप्राकृतिक संबंध बनाने के उद्देश्य उठाया था लेकिन उसमें असफल हो जाने का है रेहान की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी
हैलेट अस्पताल में मौत पर परिवाद दाखिल।
 हैलट अस्पताल में लापरवाही की वजह से बच्चे की मौत मामले में जहाँ एक तरफ सरकार के हाथ पाँव फूल गए है वहीँ सीएमएस और स्वास्थ मंत्री शिवप्रसाद यादव के खिलाफ कानपुर कोर्ट में प्रकीर्ण वाद (मिसलेनियस) दर्ज किया गया है. बेकनगंज निवासी एक अल्पसंख्यक महिला ने व्यथित होकर वाद दर्ज कराया है. वादी महिला शहाना का कहना है की एक माँ होने के नाते वो मृतक अंश के परिवार का दर्द समझ सकती है और जिस तरह से हैलेट प्रशासन की लापरवाही की वजह से यह मौत हुई है वो शर्मसार करने वाली है. इस प्रकीर्ण वाद में अगली सुनवाई 1 सितम्बर को होगी.

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *