मृत युवक के मामले में आया नया मोड़
संजय ठाकुर
मऊ :मधुबन तहसील क्षेत्र के चौहानपुर में बीते 11 अगस्त को क्षत-विक्षत मिले युवक के शव के मामले में नया मोड़ आ गया है। इसमें परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए गांव के ही तीन व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस को नामजद तहरीर दिया है, हालांकि पुलिस ने अभी मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
क्षेत्र के मिश्रौली निवासी 20 वर्षीय गोलू पुत्र वकील साहनी बीते सात अगस्त को घर से घाघरा नदी में मछली मारने के लिए निकला था। इसके बाद 11 अगस्त को चौहानपुर के पास नदी के किनारे उसका क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ था। इसको पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। उस समय युवक के पानी में डूबकर मरने की आशंका व्यक्त की गई थी। अब इसमें नया मोड़ आ गया है। मृतक के पिता वकील साहनी ने शनिवार को स्थानीय पुलिस को तहरीर देते हुए गांव के ही तीन व्यक्तियों को आरोपित किया है। इन लोगों के साथ ही गोलू मछली मारने गया था, पर वापस नहीं लौटा। अपितु चार दिन बाद उसका शव बरामद हुआ। पुलिस द्वारा इस मामले में अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।