फर्जी खतौनी प्रस्तुत कर लिया 17.73 लाख
संजय ठाकुर,
मऊ :घोसी कोतवाली अंतर्गत जमालपुर विक्कमपुर गांव में एक तथाकथित मदरसा के प्रबंधक ने विद्यालय की भूमि को फर्जी तरीके से मदरसा की जमीन प्रदर्शित कर केंद्र सरकार से 17 लाख 73 हजार रुपये हथिया लिया मामले का खुलासा हुआ जब तत्कालीन प्रधान जमानत अब्बास भोलू ने प्रकरण उठाया अदालत के आदेश पर पुलिस ने प्रबंधक मसीउर्रहमान निवासी जमालपुर विक्कमपुर के विरुद्ध रविवार को जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया है।
मसीउर्रहमान ने गत वर्ष केंद्र सरकार से मदरसों हेतु संचालित योजना के तहत बालिका छात्रावास हेतु पचास लाख की वित्तीय सहायता हेतु आवेदन किया। उसने तथाकथित मदरसा की भूमि के प्रमाण के रूप में फर्जी खतौनी प्रस्तुत किया उक्त खतौनी एवं आख्या पर उसने लेखपाल से लेकर तहसीलदार तक का फर्जी हस्ताक्षर किया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय के माध्यम से उसने आवेदन किया कूट रचित जमीनी दस्तावेज के आधार उसे प्रथम किस्त के रूप में 17 लाख 73 हजार की राशि भी मिल गई प्रधान जमानत अब्बास ने तहकीकात किया तो उसने गांव संचालित विद्यालय की जमीन को ही खतौनी में मदरसा की जमीन के रूप में अंकित किया था। अब्बास ने इस प्रकरण को अदालत में उठाया अदालत के आदेश पर पुलिस ने मसीउर्रहमान के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया है।