ब्रह्ममाण्ड रचयिता गोकुल के दुलारे कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया
समीर मिश्रा,
महाभारत युद्ध के मैदान में अपने समक्ष अपने परिजनों को देखकर विचलित हुए अर्जुन को गीता द्वारा सत्य का ज्ञान देकर धर्म की राह दिखाई और असत्य की राह पर चले अपने सगे मामा का वध करके भगवान श्री कृष्ण ने ये साबित कर दिया था की संसार में सत्य से बड़ा कोई धर्म नहीं है
आज इसी उपलक्ष फेथफुल गंज स्थित, राजेश्वरी सरस्वती वाटिका स्कूल में ब्रह्ममाण्ड रचयिता, यशोदा के नन्द लाला,सुदर्शन चक्रधारी भगवान श्री कृष्णा का जन्मोत्सव धूम धाम से मनाया गया जिसमें स्कूली बच्चों ने कई तरह की रंगीन पोशाको में रंगा रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया साथ ही राधा, कृष्ण बने अंश मिश्रा और भन्ति साहू की नटखट अठखेलिया देखते ही बनती थी
कार्यक्रम में छावनी बोर्ड चेयरमैन श्री लखन लाल ओमर,विनोद दीक्षित,(प्रधानाचार्य) शीमा शर्मा,मोना साहू,रानी शर्मा,पूनम सिंह, आदि लोग मौजूद थे