मऊ के समाचार संजय ठाकुर के साथ, जाने क्यों दे रही आयशा अपने परिवार संग धरना
मोबाइल पर दी गयी धमकी के विरोध में बंद करहां बाजार
मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना के मालव गांव के प्रधान व करहां बाजार के दवा व्यापारी बिरजू प्रसाद को मोबाइल पर दी गई धमकी से खिन्न करहां बाजार के व्यापारियों ने बुधवार को पूरी तरह से बाजार बंद रखा। एक जनसभा कर प्रशासन को कोसा व्यापारियों ने कहा कि क्षेत्र में गुंडे व बदमाश खुलेआम घूम रहे हैं। जब चाहे जिसे धमकी देकर पैसे ऐंठ ले रहे हैं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल करहां के झंडे के नीचे हुई जनसभा में व्यापारियों ने मांग किया कि व्यापारियों की सुरक्षा के लिए सख्त कदम उठाए जायं। बाद में संगठन के अध्यक्ष विष्णुकांत श्रीवास्तव के नेतृत्व में व्यापारियों ने मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली प्रभारी रामस्वरूप वर्मा से मुलाकात की और उन्हें मांगपत्र सौंपा
प्रशासनिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए छठें दिन भी धरने पर परिवार
मऊ : पुलिस व प्रशासनिक प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए आयशा खातून का परिवार बुधवार को भी लगातार छठे दिन कलेक्ट्रेट में धरने पर रहा। विगत रोज धरना नहीं हटाने पर जेल भेजने की धमकी देकर लूट का सामान वापस दिलाने का नाटक रच कर जिस तरीके से पुलिस ने पुलिस लाइन से लेकर थाने व चौकी तक का चक्कर काटने पर पीडित परिवार को विवश किया उससे नाराज पीडित और उसकी बेटी नुजहत परवीन ने सीटी मजिस्ट्रेट व सीओ सिटी के मकान खाली करने की पहल को ठुकरा दिया और चेताया कि इज्जत से खेलने वालों को यदि जेल में जगह नहीं हैं तो फिर जेल की धमकी से परिवार डरने वाला नहीं हैं। परिवार को जेल भेज दिया जाए। पीडित परिवार जेल में ही भूख हड़ताल करेगा।