कानपुर-जेल में कैदियों का हुवा दांतो का प्रशिक्षण
इब्ने हसन ज़ैदी
कानपुर जेल में जेल सुपरिटेंडेंट के नेतृत्व में कैदियों के लिए आज एक डेण्टल स्वाथ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 6 सदस्यी डाक्टरो की टीम ने बंदियों के दातो की विभिन्न जांचे की।. 250 कैदियों के दांतो में कीड़े लगने की अधिक समस्या सामने आयी जिन्हें डॉक्टर द्वारा दवाई देकर दूर किया गया.जिनमे बंदियों में अधिक समस्या कीड़े लगने,पायरिया,टेड़े मेढे दांत और कई अन्य समस्यो का उपचार कर उनका इलाज किया गया और उनको भविष्य में कैसे इन रोगों से बचे इसकी जानकारी भी बंदियों को दी गयी वही जेल सुपरिटेंडेंट ने बताया की कई बंदियों के दांतो में पिछले कई समय से समस्या आ रही थी जिसको देखते हुए आज कानपुर जिला जेल में पहली बार डेण्टल स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर से बन्दियों की समस्या को दूर करने का प्रयास किया गया है ।