आगरा-पिनाहट-बाह के समाचार नीरज परिहार के साथ, जाने क्यों मचा ग्रामीणों मर हड़कंप

फिर उफान पर चम्बल ग्रामीणों में हड़कंप 
आगरा-बाह । चम्बल नदी राजस्थान और मध्य प्रदेश में भारी बारिश होने के कारण एक बार किर अपना रौद्र रूप दिखाने लगी है। शनिवार को देर रात कोटा बैराज और झालाबाढ बैराज से करीब तीन लाख क्यूसेक पानी नदी में छोडा गया है। जिससे रविवार को चम्बल नदी का जल स्तर तेजी से बढता हुआ देखा गया। जहॉ देर शाम पिनाहट घाट पर पानी की स्थिति 124 मीटर मापी गयी थी। चम्बल में एक बार किर उकान आने से तटवर्ती इलाकों में बसे गॉव के ग्रामीणों में हडकम्प मच गया है। लोगों ने सुरक्षित स्थानों पर जाना शुरू कर दिया है। वहीं प्रशासन ने प्रशासनिक कर्मचारियों को मुस्तैद रहने के आदेश दे दिये है।
जानकारी के अनुसार पिछले दिनों चम्बल में राजस्थान के कोटा बैराज और झालाबाढ बैराज से नदी में भारी मात्रा में पानी छोडा गया था। जिससे चम्बल नदी खतरे के निशान से महज तीन मीटर दूर रह गयी थी जिसे लेकर चम्बल के किनारे बसे गॉवों में क्षेत्रीय प्रशासन ने आई अलर्ट जारी कर ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी थी। वहीं एक बार किर राजस्थान और मध्य प्रदेश में भारी वर्षा के चलते कोटा बैराज और झालाबाढ बैराज में उकान आने के कारण शनिवार देर रात चम्बल नदी में करीब तीन लाख क्यूसेक पानी छोडा गया। जो रविवार को सुबह पिनाहट घाट पहुच गया। जिससे नदी का जलस्तर 30 सेमी प्रति घंटे की दर से तेजी से बढता देखा गया। पिनाहट घाट पर चम्बल नहर के पानी को मापने के लिए क्यूसेक मीटर पर देर शाम तक पानी की स्थिति 124 मीटर तक पहुच गया था। जबकि खतरे का निशान 132 मीटर है। चम्बल में उकान आने की बजह से बाह ‌पिनाहट के चम्बल नदी किनारे बसे तटवर्ती गॉव रेहा , बरेण्डा , कछियारा , करकौली पुरा, उमरैठा पुरा , बीच का पुरा, हर लाल पुरा , रानीपुरा , गोहरा, भटपुरा, कमतरी, गुढा आदि गाव के ग्रामीणों में हडकम्प मच गया है। लोगों ने नदी में आये उकान को देखकर परिवार सहित सुरक्षित स्थानों पर जाना शुरू कर दिया था। वहीं किसानों के खेतों में खडी बाजरा तिल, उर्द , मूूूग आदि की कसल पानी में डूबकर जलमग्न हो गयी। कई जगह गॉव के रास्तों पर पानी भर जाने से गॉव के रास्ते अवरूदध हो गये है नदी में अचानक आये उकान और तेज बहाव को लेकर तहसील प्रशासन ने तटवर्ती इलाकों में बसे गॉव में हाई अलर्ट जारी किया है और ग्रामीणों को नदी किनारे नही जाने की सलाह दी है। वहीं उपजिलाधिकारी बाह ने  कर्मचारियों और लेखपालों  को तटवर्ती इलाकों में सतर्क रहने के निर्देश जारी किए है।


करंट लगने से बच्चे की मौत
आगरा-पिनाहट।क्षेत्र के अन्तर्गत गांव मनौना निवासी  जगतपाल सिहं का पांच बर्षीय पुत्र अंकित रविवार देरशाम गांव से बाहर अपने ट्यूबवेल पर कमरे में लगे हुए विधुत बोर्ड में मोबाइल चार्ज करने के लिए प्लग में चार्जर लगा रहा था।तभी बोर्ड के शोर्ट विधुत तार से करंट लगने गया बच्चे की चीख पुकार सुनकर खेत में काम कर रहे परिवारीजन मौके पर पहुचे और बच्चे को  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट लेकर पहुंचे जहां डाक्टरो ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।बच्चे की मौत से परिजनो में कोहराम मच गया।

चम्बल में लकडी पकड रहे तीन युवक बहे
आगरा-बाह । रविवार शाम को पिनाहट उसैथ घाट पर मध्य प्रदेश सीमा के नयापुरा निवासी तीन युवक विंडवा के नीचे उकनती चम्बल नदी में तेज बहाव के साथ दूर दराज से बहकर आ रही लकडियों को पकड रहे थे। तभी एक भारी भरकम पेड की लकडी को पकडते समय तीनों युवक नदी के पानी में बहते हुए चले गये। चीख पुकार सुनकर पास के ही गॉव के दो गोताखोरों ने पानी में छलांग लगाकर काकी दूर तक बहते हुए तीनों युवकों को समय रहते बचा लिया। ग्रामीणों ने बेहोशी की हालत में तीनों युवको के पेट से तत्काल पानी निकाला। तब जाके डूबे युवकों को होश आया। सूचना पर पहुचे परिजनों ने युवको को इलाज के लिए गॉव के प्राईवेट क्लीनिक पर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

रिपोर्ट।नीरज परिहार रिपोर्टर  ( पिनाहट, बाह क्षेत्र ) आगरा

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *