बलिया समाचार अंजनी राय के साथ, और घुस लेने के आरोपी दारोगा हुए निलंबित
108 लीटर शराब के साथ चार गिरफ्तार
बलिया मनियर थाना पुलिस ने शुक्रवार को क्षेत्र के दो स्थानों पर छापेमारी कर 108 लीटर शराब के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार। बलिया मनियर थाना पुलिस ने शुक्रवार को क्षेत्र के दो स्थानों पर छापेमारी कर 108 लीटर शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है…………
घूस लेने का आरोपी दारोगा निलंबित
बलिया : पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने घूस लेने के आरोप में दारोगा विकास यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने 24 अगस्त को खुद भीमपुरा थाना के चरौवां गांव में जाकर मामले की जांच की थी। वहीं अनुशासनहीनता में सहतवार थाने में सिपाही आशोक तिवारी को भी निलंबित कर दिया है। इस कार्रवाई से विभाग में हडकंप मच गया है।
चरौवां निवासी एक महिला ने अपने पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के विरुद्ध अभद्र आचरण करने का आरोप लगाते हुए शिकायत पुलिस अधीक्षक के यहां दर्ज कराई थीं। मामला 27 जुलाई का है। मामले में आरोपित की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत दर्ज कराया कि भीमपुरा पुलिस मामले को रफा-दफा करने के नाम पर एक लाख रुपये की मांग किया। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस को 65 हजार रुपये दिया जा चुका है, शेष 35 हजार के लिए पुलिस लगातार दबाव बना रही है। इस पर कप्तान मौके पर पहुंच कर मामले की गहराई से जांच की।
इसके बाद उन्होंने थाना भीमपुरा में नियुक्त दारोगा विकास यादव द्वारा पैसे लेने के आरोप को सिद्ध पाते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वहीं जनपद के थाना सहतवार में नियुक्त आरक्षी अशोक तिवारी को अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित किया है।