बलिया की प्रमुख खबरें अन्जनी राय के साथ, बैरिया तहसील क्षेत्र के सभी विद्यालयों को आगामी तीन सितंबर तक बंद
सूचना
बलिया : उपजिलाधिकारी बैरिया अरविंद कुमार सिंह ने बाढ़ की विकट स्थिति को देखते हुए बैरिया तहसील क्षेत्र के सभी विद्यालयों को आगामी तीन सितंबर तक बंद कर करने का आदेश दिया है।
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत
बलिया : उभांव थाना के पिपरौली बड़ागांव में रहस्यमय तरीके से जलने से नव विवाहिता सुनीता देवी (28) पत्नी मुन्ना यादव झुलसी ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर के चिकित्सकों ने विवाहिता को किया मृत घोषित।मृतका के परिजन शव को लेकर अस्पताल से फरार।
भैंस चुराकर भाग रहे दो चोरों को ग्रामीणों ने दौङाकर पकङा, किया पुलिस के हवाले
बलिया : बैरिया थाना क्षेत्र के यादव नगर (चांद दियर) गांव में दो भैंस चुरा कर भाग रहे दो चोरों को ग्रामीणों ने दौङाकर पकड़ लिया और चांद दियर पुलिस चौकी के हवाले कर दिया। बताया जाता है कि यादव नगर निवासी नंद किशोर यादव उर्फ तूफानी की दो भैंस शुक्रवार की रात दो चोर चुरा कर ले जा रहे थे। इसी दौरान परिजनों की नींद खुल गई तो उन्होंने शोर मचाना शुरू किया। शोर शराबा होने पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और भैंस चुरा कर भाग रहे दोनों चोरों को पकड़ लिए।
बाइक की टक्कर से महिला की मौत
बलिया : गङवार थाना अंतर्गत नगरा-गड़वार मार्ग पर कुरेजी पंप के समीप बाइक की टक्कर से उषा (30) पुत्र मनोज कुमार की हुई मौत। तेज रफ्तार में ओवरटेक करने के कारण हुआ हादसा। घटना के बाद टक्कर मारने वाला बाइक सवार फरार ।
बाढ प्रभावित क्षेत्रों में जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगवाया लंगर
बलिया : जिला पंचायत अध्यक्ष बलिया सुधीर पासवान ने बाढ प्रभावित क्षेत्रों में दर्जनों जगह लंगर लगवाया है । उन्होंने इसके तहत लक्ष्मणपुर चट्टी पर लंगर की शुरूआत अपने हाथों पीड़ितों को खिलाकर की। कहा कि बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए जिला पंचायत का हर सदस्य आगे खड़ा है। कोई भूखा न सोए यह हमारा मकसद है। उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाकों में जिला पंचायत के कर्मचारी जी जान से मदद करने के लिए जुटे हुए हैं।
नदी से घिरे गांव का विधायक ने किया दौङा, एसडीएम साहब हटे पीछे
बलिया : घाघरा के जलस्तर में आई नरमी के बावजूद नदी से घिरे बेल्थरा रोड क्षेत्र के तुर्तीपार पश्चिम टोला के पीड़ितों के दर्द क्षेत्रीय विधायक गोरख पासवान ने जाना। जबकि खराब रास्ता देखकर मौके पर मौजूद एसडीएम अरविंद राय ने पीड़ितों के बीच जाने से पैर पीछे खींच लिए और विधायक को छोड़कर वापस लौट आये। विधायक के साथ आनंद यादव, अंगद यादव, अमरजीत चौधरी, मो. रब्बानी, रामाश्रय फाइटर, ओमप्रकाश यादव, राजेश यादव व विनोद यादव छोटी नाव (डेंगी) से दौङा किया।
10 हजार रुपये का इनामी शातिर अपराधी गिरफ्तार
बलिया : स्वॉट टीम ने अंतर प्रांतीय शातिर अपराधी हरीश पासवान निवासी बाबूवेल थाना हल्दी को उसके गांव के पास से किया गिरफ्तार। अभियुक्त के खिलाफ छत्तीसगढ़ पुलिस ने हत्या के मामले में चल रहे फरार पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस के अनुसार इसका आतंक यूपी, बिहार व छत्तीसगढ़ प्रांत में है।