मऊ के समाचार, संजय ठाकुर के साथ-और हार गई पत्रकारों की टीम,

मैत्री किर्केट मैच बिच में रुका तो, मऊ पत्रकारों की टीम हारी ,मऊ प्रशासन टीम जीता
मऊ। आजादी की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर नगर के डा.भीम राव अम्बेडकर स्पोर्टस स्टेडियम में धूप, छांव व बारिश के बीच जिला अधिकारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन व पत्रकारों के बीच मैत्री मैच का आयोजन किया गया इस मौके पर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों व पत्रकारों के बीच मैत्री क्रिकेट मैच व रस्साकसी की जोर आजमाईश धूप, छांव फिर छमाछम बारिश के बीच नूरा कुश्ती की तरह चलती रही।
सुबह के 11 बजे स्टेडियम में आयोजित क्रिकेट मैच में जिला प्रशासन व पत्रकारों ने पहले अपने-अपने टीम के खिलाड़ियों का चयन किया। उसके बाद टास की बाजी जिला प्रशासन के हाथ लगी। जिला प्रशासन ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।कड़ी उमस व धूप के बीच क्षेत्ररक्षण कर रहे पत्रकारों ने अच्छी गेंदबाजी व फिल्डिंग का प्रदर्शन किया। शुरूआती ओवर में ही पत्रकारों ने जिला प्रशासन के कई धुरंधरों के विकेट झटक लिए पत्रकारों के तरफ से बालर जहां विकेट लेने में कामयाबी पा रहे थे वहीं नो बाल व व्हाइट देकर प्रशासन की झोली रनों से भर रहे थे।
क्रिकेट की शुरूआती मैच के दौरान बादलों के बीच से तीखी धूप के कारण फिल्डिंग कर रहे पत्रकार खिलाड़ियों व वैटिंग कर रहे आफिसर्स टीम के प्लेयर को बेहाल किया तो वहीं मैच के प्रथम पाली के अंतिम तीन ओवर में बादल का घेर लेना क्रिकेट का रोमांच ही बढ़ा दिया जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव जब बल्ला घुमाते मैदान में उतरे और बालरों की गेंद पर उम्दा प्रदर्शन कर शाट लगाने लगे तो पत्रकारों की टीम ने अपनी बाउण्ड्री को घेर लिया।
इसी बीच पहले बादल का घेर लेना फिर बूंदा-बांदी में जिला प्रशासन व पत्रकारों के हौंसले बने रहे लेकिन जब सिर्फ आठ बाल खेलने को बाकी था शुरू हुई तेज बारिश के बीच मैच को रोकना पड़ा। बैटिंग कर रहे जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव सहित सभी खिलाड़ी सुरक्षित स्थान लौटते लेकिन पूरी तरह से भीग चुके थे पत्रकारों के तरफ से कप्तान दुर्गा किन्कर सिंह थे तो अन्य खिलाड़ियों में प्रदीप सिंह, वेद मिश्रा, अजय सिंह, वीरेन्द्र चौहान, आनन्द कुमार, पुनीत श्रीवास्तव, अप्पू सिंह, जाहिद इमाम, प्रवीण श्रीवास्तव, आनन्द मिश्रा, अभिषेक राय आदि थे पत्रकारों ने अच्छी गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए जहां एक तरफ अधिकारियों को रन बनाने से रोका, वहीं विकेट भी चटकाये। लेकिन सबसे ज्यादा रन नो बाल व व्हाइट से ही बना जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने अच्छी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए शाट पर शाट लगाये लेकिन थोड़ी ही देर में बारिश शुरू हो गयी और क्रिकेट मैच को रद्द करना पड़ा बाद में शेष मैच को खेला जाएगा। तेज बारिश के बीच जिला प्रशासन और पत्रकारों के बीच रस्साकसी का आयोजन हुआ रस्साकसी में जिलाधिकारी की टीम पत्रकारों पर भारी पड़ी। तीन राउण्ड के हुए रस्साकसी के मैच में जिलाधिकारी की टीम विजयी हुई। तेज बारिश का सभी ने जमकर लुत्फ लिया। इस मौके पर एडीएम शिव कुमार शर्मा, एएसपी सुनील कुमार सिंह, एसडीएम सदर जगदम्बा सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अमरनाथ राय, सीओ पंकज सिंह, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय यादव, अधिशाषी अधिकारी विद्या सागर यादव, प्रेम शंकर गुप्ता, अजय सिंह, डूडा के रामानन्द, कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डा. एनके सिंह सहित काफी संख्या में अधिकारी मौजूद रहे। इस बीच मैच में ब्रेक के दौरान पूर्व नपा अध्यक्ष ने अपने हाथ में केतली लेकर स्वयं लोगों को चाय पिलायी जो लोगों की जुबां पर चर्चा का विषय बना रहा। कमेण्ट्री पत्रकार श्रीराम जायसवाल ने किया। इस अवसर पर हरिद्वार राय, बीसी त्यागी, ब्रह्मानन्द पाण्डेय, वंश बहादुर सिंह, कैलाश आजाद नोमानी आदि मौजूद रहे।

बाइक फिसल कर गिरने से  बालक दबकर घायल
मऊ : मधुबन थाना क्षेत्र के नेमडांड़ गांव स्थित हरिद्वार मोड़ पर बुधवार की देर शाम बाइक के फिसल जाने पर आकाश 6वर्ष पुत्र हरींद्र गोंड़ बुरी तरह से घायल हो गया उसे उपचार हेतु तत्काल सीएचसी फतहपुर मंडाव ले जाया गया बाइक चालक उक्त स्थान पर नाबदान के ओवरफ्लो के कारण बह रहे पानी में फिसल कर गिर गया बाइक के नीचे दबकर बालक बुरी तरह चोटिल हो गया।
नहीं मिली बिभिन्न गांवों के किसानों को सूखा राहत राशि
मऊ :घोसी तहसील अंतर्गत विभिन्न गांवों के किसानों को आज भी सूखा राहत राशि खाते में प्रेषित किए जाने का इंतजार हैं इनमें अधिकांश ऐसे किसान हैं जिनका खाता संख्या या बैंक का नाम गलत हो गया या स्वयं उनका ही नाम और बैंक शाखा का नाम गलत है मझवारा क्षेत्र के दरियाबाद के ऐसे तमाम किसानों ने प्रधान उपेंद्र यादव के नेतृत्व में बुधवार को उपजिलाधिकारी एसडी सिंह एवं तहसीलदार सूर्यभान गिरी को ज्ञापन सौंपा प्रधान ने किसानों का नाम सूखा राहत सूची में अंकित होने के बावजूद राशि अभी तक खाते में प्रेषित न होने की जानकारी दी किसान तहसील का चक्कर काट थक चुके हैं पर कोई भी राजस्व अधिकारी या कर्मचारी ठोस आश्वासन नहीं दे रहा है।
नाबालिग से गैंगरेप, व् आरोपियों द्वारा जान से मारने की धमकी, तीन के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज
मऊ : हलधरपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में एक दलित किशोरी से चाकू के बल पर सामूहिक दुराचार और इसके बाद उसके गर्भवती हो जाने का मामला प्रकाश में आया है घटना दिसंबर माह के अंत की बताई जा रही है किशोरी के गर्भवती होने व् उसके बढ़े पेट को देख परिजनों ने जब पूछताछ किया तो उसने सारा राज खोला आरोपियों द्वारा जान से मारे जाने की धमकी दिए जाने से भयभीत पीड़िता खामोश रही इस संबंध में पीड़िता की मां ने बुधवार की शाम तीन आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *