मऊ के समाचार संजय ठाकुर के साथ, जाने किस सपा नेता के खिलाफ हुआ मुक़दमा दर्ज,

तीन दिन पूर्व दुकान का ताला तोड़कर बाहर फेके जाने के मामलेे में सपा नेता सहित तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
मऊ :मधुबन बाजार स्थित शहीद स्मारक पर तीन दिन पूर्व सहकारी संघ के भवन में स्थित दुकान का ताला तोड़कर बाहर फेंके जाने के मामले में पुलिस ने सपा नेता राजकुमार यादव सहित तीन नामजद व शेष अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र के उसरी पिपरा निवासी बिहारी मौर्य की सहकारी भवन में दुकान है। उसका किराया वह विभाग में नियमित जमा करते हैं। बीते 21 अगस्त की दोपहर से सपा नेता ने अपने समर्थको सहित दूकान को खाली करा दिया था इसमें बिहारी मौर्य ने सपा नेता राजकुमार यादव, सहित तीन नामजद व शेष अज्ञात के विरुद्ध दूकान का ताला तोड़कर सामान बाहर फेके जाने व पांच हजार रुपया लुटे जाने की तहरीर पुलिस को दिया था इसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सपा नेता सहित तीन के विरुद्ध नामजद मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरु कर दिया है,

महिला ने दी छेड़खानी की तहरीर
सपा नेता पर मुकदमा दर्ज होते ही अब इसमें नया मोड़ आ गया है। अब सपा की एक महिला नेता ने बिहारी मौर्य के ऊपर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। सपा नेत्री ने आरोप लगाया है कि बिहारी मौर्य सहित उनके समर्थकों ने उसके साथ बदसलूकी किया है। बहरहाल पुलिस इस मामले की जांच करते हुए दूध का दूध और पानी का पानी करने के प्रयास में जुटी है।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से बाइक चोरी
मऊ :मधुबन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को दवा लेने आए एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई दवा लेकर वापस लौटने पर अपनी बाइक गायब देखकर पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी अमित मद्धेशिया निवाशी कटघरा शंकर अपनी हीरोहोंडा बाइक से सरकारी अस्पताल पर दोपहर में दवा लेने आए थे दवा लेकर जब वह वापस लौटे तो उनकी बाइक चोरी हो चुकी थी। आसपास काफी खोजबिन पर भी बाइक नहीं मिली तो उन्होंने थाने को सूचित किया।
चेकिंग अभियान में उतरा विभाग, वसूला 72 हजार
मऊ :घोसी, विद्युत बिल जमा न करने वालों के विरुद्ध  उपमंडल अधिकारी परशुराम ठाकुर के नेतृत्व में बुधवार को अवर अभियंता पृथ्वीनाथ ने सहयोगियों संग नगर क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। अवर अभियंता ने मीटर की स्थिति, स्वीकृत लोड का भौतिक सत्यापन एवं बकायेदारों के कनेक्शन विच्छेदन के साथ ही मौके पर नए कनेक्शन स्वीकृत किया। नगर में 12 बकायेदार उपभोक्ताओं की बिजली काटी गई। चोरी से बिजली का उपभोग करने वाले पांच को नया कनेक्शन स्वीकृत किया गया। इस मद में विभाग ने 72 हजार रुपये की राजस्व आय अर्जित किया। अवर अभियंता ने 14 बकायेदारों को तत्काल बिल जमा करने की अंतिम नोटिस दी बिल जमा न होने पर अगले सप्ताह बिजली काट दी जाएगी उपमंडल अधिकारी श्री ठाकुर ने कहा कि प्राथमिकी एवं अन्य आवश्यक कार्रवाई से बचने हेतु उपभोक्ता तत्काल बिल जमा कर, पावती की छाया प्रति विभाग को दें।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *