उफ़ ज़ालिम बाप, कर दिया अपनी बेटियों का क़त्ल
संजय ठाकुर।
मऊ जिले में आज एक पिता हैवान बन गया। दो बेटियों की बेरहमी से हत्या करने के बाद उसने पुत्र की भी हत्या का प्रयास किया, लेकिन पुत्र ने वहां से भागकर अपनी जान बचा ली। उसके शोर मचाने पर पड़ोसियों ने कातिल को पकड़ लिया। मऊ में यह घटना नगर कोतवाली के भीटी में तीन बजे तड़के की है। भीटी निवासी कमलेश कुमार गुप्ता ने अपनी पांच वर्षीय बेटी अंजली और स्नेहा (9 वर्ष) को धारदार हथियार से काट डाला।घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके से पिता को गिरफ्तार कर लिया इस हत्याकाण्डं कई सवाल खडे करता है, परिवार का कहना है कि उनकी मानसिक स्थित ठीक नही थी, लेकिन वही पुलिसिया पुछताछ में पारिवारिक कलह को बताया, हालाकि जो भी इस घटना ने पूरे इलाके के लोगो को दहला देने का काम किया है।
बेेटे रिषभ के मुताविक वह अपने पिता और दो बहनो के साथ में सोया था जब पिता ने मेरी दोनो बहनो को काट दिया उनके खून का छीटा हमारे उपर पडा तो मै जाग गया और देखा तो दादी के पास भागकर चला गया..।
आरोपी की बेटी नेहा ने बताया कि उसे कुछ पता नही है वह उसकी दो छोटी बहने और एक भाई है, पापा ने दोनो छोटी बहनो को क्या कर दिया हैै मुझको पता नही है मार दिए है, पुलिस का कहना है कि जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहूँची तो पुलिस ने परिवार वालो की मदद से आरोपी को गिरफ्तर कर कोतवाली भेज दिया है। मानसिक हालत और पारिवारिक कहल को इस घटना के पिछे जिम्मेदार मानते हुए घटना की तफ्तीश पुलिस कर रही है।