पिनाहट, बाह के समाचार नीरज परिहार के साथ
पलसर सवारों ने युवक से लूटी सोने की चैन
आगरा-बाह । क्षेत्र के अन्तगर्त सिदधापुरा निवासी नीरज पुत्र मनीराम बुधवार को पिनाहट होते हुए बस द्वारा अपनी रिश्तेदारी थाना बसई अरेला के स्याहीपुरा में गया था। स्याहीपुरा में गया था। तभी दोपहर बाद बस से स्याहीपुरा उतरकर पिढौरा रोड पर पैदल चलकर रिश्तेदारी के गॉव जा रहा था। उसी समय पीछे से काली पलसर सवार दो अज्ञात बदमाश आये और उन्हौने दिन दहाडे युवक पर तमंचा तानकर युवक के गले से सोने की चैन को तोडकर पिढौरा की तरक भाग गये। युवक की चीख पुकार सुनकर दर्जनों ग्रामीण मौके पर उपस्थित हो गये। युवक ने अपने साथ घटी घटना की जानकारी ग्रामीणों को दी। मगर पलसर सवार भाग चुके थे। युवक ने थाना बसई अरेला में अज्ञात पलसर सवारों के खिलाक चेन लूटने की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जॉच कर रही है।
असामाजिक तत्वों ने स्टीमर संचालन रोका
आगरा-पिनाहट । चम्बल नदी में उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के लोगों को नदी पार कराने के लिए वर्षात के दिनों में पीडब्लयू विभाग द्वारा स्टीमर का संचालन ठेकेदारों द्वारा किया जाता है। बुधवार को स्टीमर द्वारा दोनों प्रदेशों की जनता को स्टीमर संचालक नदी पार करा रहे थे। तभी मध्य प्रदेश के दो असामाजिक तत्वों में किसी लेनदेन को लेकर झगडा हो गया जिस पर दोनों लोगों ने अपने अपने साथियों को बुला लिया जिससे मामला और बिगड गया। मध्य प्रदेश के असामाजिक तत्वों ने स्टीमर को लेजाकर नयापुरा के किनारे बॉध दिया। और स्टीमर को उत्तर प्रदेश में नही ले जाने की धमकी दी। जिससे स्टीमर संचालक दहशत के मारे चुपचाप स्टीमर पर दो घंटे तक बैठे रहे। पुलिस को सूचना होने पर मध्य प्रदेश पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस नदी के दोंनों किनारों पर पहुचने पर भनक लगते ही असामाजिक तत्व मध्य प्रदेश के बीहड में कूदकर भाग गये। और पुलिस की मौजूदगी में स्टीमर का संचालन कराया गया तब जाके जनता नदी पार कर सकी।
सर्पदंश से छात्र की मौत
आगरा-पिनाहट ।क्षेत्र के अन्तगर्त गॉव सावलदास पुरा निवासी रामकूल के दो पुत्र प्रमुख उम्र 7 वर्ष और राहुल उम्र 12 वर्ष मंगलवार की रात को अपने घर के ऑगन में चारपाई पर सो रहे थे। तभी सॉप ने छोटे बेटे को काट लिया । चीख पुकार सुनकर उसके परिजन जाग गये और बच्चे को सॉप द्वारा काटने की जानकारी होने पर रातौरात इलाज के लिए वायगीरों के पास ले गये। लेकिन इलाज ठीक से नही मिलने के कारण वह सही नही हुआ। तो परिजन बच्चे को बेहोशी की हालत में आगरा अस्पताल में भर्ती कराया जहॉ इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गयी। बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
इलाज नही मिलने के कारण प्रसूता की मौत
आगरा-पिनाहट।क्षेत्र के अन्तगर्त मंसुखपुरा क्षेत्र का है। जहॉ सिदधापुरा निवासी नेमीचन्द की पत्नी पूनम देवी उम्र के मंगलवार देर रात को प्रसव के लिए तेज दर्द उठा तभी परिजन के अनुसार महिला को प्रसव के लिए क्षेत्र के जगतूपुरा में बनी पीएससी पर लेकर पहुचे। मगर स्वास्थ्य कर्मी के मौजूद नही होने पर महिला के परिजन उसे वापस राजाखेडा के प्राईवेट अस्पताल लिए ले जा रहे थे। तभी रास्ते में प्रसूता महिला ने दर्द से कराहते हुए रास्ते में दम तोड दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार द्वारा क्षेत्र में लाखों रूपये से बनी सरकारी पीएससी पर कोई स्वास्थ्य कर्मी व महिला नर्स मौजूद नही होने की बजह से प्रसूता की मौत हो गयी है। अगर समय पर प्रसूता को इलाज मिल जाता तो प्रसूता की जान बचाई जा सकती थी। ग्रामीणों और परिजनों ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाक आक्रोश जताते हुए पीएचसी पर स्वास्थ्य विभाग कर्मचारियों की तैनाती की मॉग की है। इसी सन्दर्भ में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डॉ अतुल का कहना है कि पीएससी पर स्वास्थ्य कर्मी सुबह से दोपहर तक रहते है। किर भी मैं पीएससी पर स्वास्थय कर्मी की तैनाती की उपर मॉग करूगा। और जल्द ही तैनाती की जायेगी।
बीआरसी केन्द्र पर शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण
आगरा-पिनाहट । क्षेत्र के बीआरसी केन्द्र पर बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रशिक्षण केन्द्र का आयोजन किया गया। जिसमें ब्लाक के सभी परिषदीय विदयालयों के शिक्षकों को बुलाया गया था। जिसमें सीएचसी प्रभारी डॉ अतुल द्वारा शिक्षकों को एलवन्डाजोल टेबलेट से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया गया। वहीं अन्तराष्ट्रीय क्रम दिवस 10 सितम्बर को सभी परिषदीय विदयालयों के ग्रामीण बच्चों को टेबलेट खिलाई जायेगी। जिससे बच्चों में कोई संक्रमित बीमारी नही फैलेगी।
रिपोर्ट।नीरज परिहार रिपोर्टर(पिनाहट, बाह क्षेत्र )आगरा