एक नज़र बलिया की खबरों पर अंजनी राय के सतग

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हो रहे कार्रवाई पर शराब माफियाओं में हङकंप
बलिया पुलिस ने पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर जगह जगह छापेमारी कर 4 लोगों को किया गिरफ्तार। इनके कब्जे से 42 लीटर और 92 पेटी अवैध शराब बरामद ।पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर भेजा जेल।

चोरी के सामान के साथ एक चोर गिरफ्तार
बलिया : बैरिया पुलिस ने उ0नि0 राम दिनेश तिवारी के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर कुछ दिन पहले दया छपरा गांव में हुई चोरी के मामले में नामजद अभियुक्त सुमित पासवान उर्फ गोलू पुत्र महेश को दया छपरा ढाला से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के पास से 2 मोबाईल फोन और 6350 रुपये नकद बरामद हुआ।
चोरी के सामान के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार, भेजा गया जेल
बलिया : सदर कोतवाली पुलिस ने सतनी सराय चौकी क्षेत्र के एक मकान में चोरी का प्रयास कर रहे दो शातिर चोरों को किया गिरफ्तार।
बताते चलें कि कन्हैया पुत्र राजू ठाकुर निवासी बनकटा और अजय पुत्र विजय शंकर शाह निवासी यारपुर बेदुआ को पुलिस ने 23 अगस्त की रात को चोरी करने के प्रयास में गिरफ्तार कर लिया। पुछताछ में दोनों ने कोतवाली क्षेत्र में कई चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। चोरों की निशानदेही पर पूर्व में विद्यालय व दूकान में हुई चोरी का माल भी बरामद किया गया है। चोरों के पास से 1300 रुपये नकद, कढाही, लोटा और थाली समेत कई घरेलू उपयोगी सामग्री बरामद की गयी है।

बध के लिए जा रहे एक गाय को पिकअप वाहन के पुलिस ने पकङा
बलिया : कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक पिकप से वध करने के लिए बिहार की तरफ जा रहे गाय को गङवार रोड पर पहाङी पुर के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने वाहन स्वामी के उपर सख्त कार्रवाई करते हुए सदर कोतवाली में गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *