रामपुर के समाचार- और थाने का किया औचक निरीक्षण

रविशंकर/ललित
दिनांक 15.08.2016 तक श्रावण माह में प्रत्येक सोमवार को कावडिये मन्दिरों में भगवान शिव का गंगाजल से जलाभिषेक करते है तथा श्रावण मास के अन्तिम सोमवार, 15 अगस्त, का रह गया है । शिव 
भक्तों की भीड़ को देखते हुए अधिक पुलिस बल की व्यवस्था की गयी है एवं कांवडियों के रूट को सेक्टरों में विभाजित किया गया है जिस पर पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों की मोबाइल ड्युटियाॅ लगायी गयी है जिनका काम अपने सैक्टरों पर निरन्तर भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि रखना होगा । जनपद में जिन-जिन शिव-मंदिरों में जलाभिषेक होना है उन सड़कों-रास्तों पर लगने वाले पण्डाल स्थलों पर पुलिस बल को सादे कपड़ों एवं वर्दी में तैनात किया गया है । कावड के दृष्टिगत, आवागमन हेतु वाहनों का रूट डायवर्जन पूर्ववानुसार किया जा रहा है ।

राहुल, मसवासी
नगर पालिका परिषद थाना स्वार में कैबिनेट मंत्री आजम खां द्वारा नगर पालिका में नव निर्मित कार्यालय भवन एवं शापिंग कॉम्प्लेक्स के उदघाटन का कार्यक्रम प्रस्तावित है । इसी कार्यक्रम के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा आज दिनांक 13.08.2016 को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया। उक्त कार्यक्रम स्थल पर आने-जाने वाले सभी व्यक्तियों को मेटल डिटेक्टर एवं डोर फेम मैटल डिटेक्टर से चैक कर ही अन्दर प्रवेश कराया जायेगा और उन पर बैनाकुलम से भी सतर्क दृष्टि रखी जायेगी और आस-पास के क्षेत्र में सशस्त्र पुलिस बल एवं कार्यकम स्थल पर पुलिस बल की चाक चोबन्द व्यवस्था की जायेगी । स्थानीय अभिसूचना इकाई, रामपुर को भी लगाया गया है । जिससे छोटी सी छोटी घटना का भी पता लग सके और ट्रैफिक एवं पार्किंग व्यवस्था हेतु प्रभारी यातायात को निर्देशित किया गया । निरीक्षण के समय अपर पुलिस अधीक्षक, एसडीएम स्वार, प्रभारी निरीक्षक थाना स्वार आदि मौजूद थे ।
थाना स्वार का निरीक्षण ।
आज दिनांक 13-08-2016 को संजीव त्यागी पुलिस अधीक्षक रामपुर द्वारा थाना स्वार का आकस्मिक निरीक्षण किया गया तो निरीक्षक के दौरान थाने पर बने रजिस्टरों का अवलोकन किया गया गया, जिनमें मुख्यत चुनाव रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, मामला निस्तारण रजिस्टर, वीट बुक, विवाद रजिस्टर चैक किया गया एवं थाना परिसर का भी भ्रमण गया, तो थाने की साफ सफाई उच्च कोटी की पाई गयी तथा प्रभारी निरीक्षक थाना स्वार रामपुर को निर्देशित किया गया कि वह अपने क्षेत्र में प्रभारी गस्त करें जिससे क्षेत्र में होने वाली घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके ।

हमारी निष्पक्ष पत्रकारिता को कॉर्पोरेट के दबाव से मुक्त रखने के लिए आप आर्थिक सहयोग यदि करना चाहते हैं तो यहां क्लिक करें


Welcome to the emerging digital Banaras First : Omni Chanel-E Commerce Sale पापा हैं तो होइए जायेगा..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *