यदि आदेशों का नही हुआ अनुपालन तो रुकेगा वेतन-ज़िलाधिकारी मऊ
संजय ठाकुर
मऊ: मोहम्मदाबाद गोहना. जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने जनपद के समस्त उपजिलाधिकारियों खण्ड विकास अधिकारियो तहसीलदारों आदि को पत्र भेजकर निर्देशित किया है कि जनसेवा केन्द्रो लोकवाणी आदि के द्वारा भेजे गए आय जाति आदि प्रमाण पत्रो को एक सप्ताह के अंदर भेज दिया जाय।यदि इसके अनुपालन में किसी भी सम्बंधित अधिकारी द्वारा किसी प्रकार की कोई लापरवाही की जाती है तो उसका वेतन रोक दिया जायेगा।
जिलाधिकारी ने भेजे गए पत्र में इस बात का उल्लेख किया है कि शासन द्वारा इस जनपद को ई-डिस्ट्रिक्ट योजना के तहत चयनित किया गया है।इस योजना के अंतर्गत जनसेवा केन्द्रो लोकवाणी केन्द्रो से प्रदान की जाने वाली सेवाएं आय जाति निवास जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र वृद्धा विकलांग विधवा पेंशन आदि संचालित की जा रही है।इस योजना के अंतर्गत प्राप्त होने वाले आवेदनो को ऑनलाइन सत्यापन हेतु सक्षम स्तर लेखपाल ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी व् सहायक विकास अधिकारी को उनके यूजर आईडी पर जनसेवा केन्द्रो व् लोकवाणी केन्द्रो से भेजा जाता है तथा उनके द्वारा तीन दिन के अंदर सक्षम अधिकारी तहसीलदार उपजिलाधिकारी व् खण्ड विकास अधिकारी को अनुमोदन भेजा जाता है तथा नियत समय सीमा 7 दिन में उक्त प्रमाण पत्र जारी करने हेतु उनके द्वारा संस्तुति दी जाती है।इसके आधार पर प्रमाण पत्र जारी किया जाता है।प्रायः यह शिकायते प्राप्त हो रही थी कि सम्बंधित अधिकारी द्वारा नियत समय सीमा के अंदर प्रमाण पत्रो से सम्बंधित सत्यापन आख्या समय से सक्षम स्तर पर अग्रसारित नही किया जा रहा है जिससे आवेदनकर्ताओं को प्रमाण पत्र समय से केंद्र संचालको द्वारा नही दिया जा पा रहा है इससे जहाँ एक ओर आवेदनकर्ताओं को प्रमाण पत्र समय से न मिलने के कारण उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओ में भाग लेने में परेशानी होती है वहीँ अन्य विभागों में रिक्तियों के आने पर उन्हें आवेदन पत्र आदि भरने से वंचित होना पड़ रहा है
इस प्रकार की कार्य प्रणाली शासन द्वारा चलायी जा रही योजनाओ पर विपरीत प्रभाव पड़ने की प्रबल सम्भावना है।अतः निर्देशित किया जाता है कि आन लाइन प्राप्त होने वाले प्रमाण पत्रो को नियत समय 7 दिन के अंदर सभी कार्यवाही प्रत्येक दशा में सुनिश्चित की जाय।यदि इसमें कोई भी लापरवाही की जाती है तो सम्बंधित अधिकारी का वेतन रोक दिया जायेगा।