श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर सभी व्यवस्थायें दुरूस्त की जायेंः डीएम
मथुरा। जिलाधिकारी निखिल चन्द्र शुक्ला ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को जन्माष्टमी के अवसर पर सभी व्यवस्थायें दुरूस्त करने के कडे निर्देश दिये हैं। उन्होंने जोर देकर कहा है कि पार्किंग व्यवस्था इस भांति की जाय जो दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को अधिक पैदल न चलना पडे।
जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट सभागार में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 25 अगस्त के अवसर पर की जाने वाली व्यवस्थाओं की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने श्री कृष्ण जन्मभूमि संस्थान के सदस्य गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी सहित श्री द्वारिकाधीश मन्दिर एवं श्री बांके बिहारी मन्दिर के प्रतिनिधियों के सुझाव लेते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे मार्गों का नगर मजिस्ट्रेट के साथ निरीक्षण कर आवश्यकतानुसार मरम्मत का कार्य अविलम्ब प्रांरभ करायें और मथुरा एवं वृन्दावन में मुडिया पूर्णिमा मेला की भांति प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करें।
उन्होंने संयुक्त निरीक्षण के दौरान वैरीकेटिंग स्थलों के चयन करने के निर्देश दिये और कहा कि वैरीकेटिंग मजबूत करायी जाय। इसके अलावा जन्मभूमि क्षेत्र में मिनी अस्तपाल के साथ 24 अगस्त की रात्रि से ही चिन्हांकित 5 स्थलों पर चिकित्सक सहित एम्बुलेंस एवं वृन्दावन के बिहारी जी मन्दिर पर स्वास्थ्य शिविर की व्यवस्था करते हुए मेडीकल टीम को सक्रिय रखा जाय।
डीएम ने निकाय अधिकारियों को निदेश दिये कि जलभराव व वाॅटर लाॅकिंग वाले क्षेत्रों में लिफ्ट कर पानी निकालने की व्यवस्था रखी जाय और भण्डारा चलाने वालों को स्पष्ट कर दिया जाय कि वे पाॅलीथिन का कोई प्रयोग न करें। पाये जाने पर अर्थदण्ड लगाया जाय फिर भी न मानने पर उनका भण्डारा हटवा दिया जाय।
उन्होंने सेन्ट्रल कन्ट्रोल कंमाड, सुरक्षा व्यवस्था आदि पर भी चर्चा की और प्रतिनिधियों के आये सुझाव नोट कराते हुए सम्बन्धित को उनके अनुसार कार्यवाही के निर्देश दिये।
बैठक में एडीजे अनिल कुमार, अपर जिलाधिकारीगण, एसपी ग्रामीण/क्राइम, उप जिलाधिकारीगण एवं अन्य विभागीय अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।