मऊ के लाल की उत्तर-प्रदेश PCS-J में चयनित
संजय ठाकुर/अरविन्द कुमार सिंह।
मऊ।। 2015 के IPS जे0 की परीक्षा पास कर मऊ जनपद निवासी मृत्युंजय ने अपने जनपद का नाम रोशन किया है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ मऊ जनपद के कोपागंज ब्लाक के भदसमारोपुर गांव के निवासी मृत्युंजय पुत्र चंद्रदेव राम ने 2015 की IPS-जे की परीक्षा पास कर अपने पिता सहित पुरे परिवार का नाम रोशन किया है।आपको बतादे कि कुमार के पिता चंद्रदेव राम बलिया जनपद में राजस्व निरीक्षक के पद पर तैनात है,
वही बड़े भाई डॉ0 धनंजय कुमार गौतम असिस्टेंस प्रोफ़ेसर है तथा 357 विधान सभा के भावी प्रत्यासी है।मिडिया से रूबरू होते हुए कुमार के पिता चंद्रदेव राम ने बताया की मैं अपने छोटे बेटे की इस सफलता से मैं बहुत अपने आप में गर्व महसूस कर रहा हु हमारे बेटे ने मेरी कमाई का एक एक पैसे का सही इस्तेमाल कर सही जगह पर लगाया है और इस तरह की सफलता मेरे बेटे की मेहनत और लगन का नतीजा है।मैं भगवान से यही प्रार्थना करूँगा की मेरे कुमार जैसा बेटा हर माँ-बाप को दे।वहीँ कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता सहित बड़े भाई भाभी,बहन,भतीजे देवान्स ,मित्रगण तथा अपने गुरजनो के आशीर्वाद को दिया है।
वही बड़े भाई डॉ0 धनंजय कुमार गौतम असिस्टेंस प्रोफ़ेसर है तथा 357 विधान सभा के भावी प्रत्यासी है।मिडिया से रूबरू होते हुए कुमार के पिता चंद्रदेव राम ने बताया की मैं अपने छोटे बेटे की इस सफलता से मैं बहुत अपने आप में गर्व महसूस कर रहा हु हमारे बेटे ने मेरी कमाई का एक एक पैसे का सही इस्तेमाल कर सही जगह पर लगाया है और इस तरह की सफलता मेरे बेटे की मेहनत और लगन का नतीजा है।मैं भगवान से यही प्रार्थना करूँगा की मेरे कुमार जैसा बेटा हर माँ-बाप को दे।वहीँ कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता सहित बड़े भाई भाभी,बहन,भतीजे देवान्स ,मित्रगण तथा अपने गुरजनो के आशीर्वाद को दिया है।