बलिया-थाने पर तीन साल से जमे सिपाही को एसपी ने किया लाइनहाजिर
अखिलेश सैनी
बलिया। एसपी प्रभाकर चौधरी ने सोमवार को रेवती और बांसडीह थाने का निरीक्षण किया। थाने पर पहुंचते ही एसपी ने आकस्मिक निरीक्षण रजिस्टर मांगा, लेकिन रजिस्टर नहीं मिला। मुंशी द्वारा बताया गया कि उक्त रजिस्टर सीओ साहब के यहां तलब है। एसपी ने मुंशी अजय पाण्डेय और पहरा के अलावे किसी के नहीं मिलने पर सभी को स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया।
तीन वर्ष से अधिक कार्यकाल पूरा करने वाले कान्स्टेबल रणजीत यादव को लाइन हाजिर कर दिया। कप्तान ने एसओ आवास के बगल की जर्जर बिल्डिंग को तस्करा डाल तुरन्त गिराने का निर्देश दिया। बाजार में अतिक्रमण हटाने के लिये सम्बन्धित विभाग से सम्पर्क करने को कहा। वाउण्ड्रीवाल के बावत पूछे जाने पर कर्मियों ने बताया कि भीम तुरहा प्रकरण में ग्रामीणों द्वारा थाने पर पथराव कर दीवार ढहा दी गई थी। पुलिस अधिक्षक ने भीम के घर तथा रिश्तेदारी में दबिश डालने का निर्देश दिया। कहा कि 15 दिनों के अंदर क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री बंद हो जानी चाहिए। इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक के आने की सूचना मिलते ही सभी पुलिस कर्मी आनन फानन में हाजिर हुए।