और कातिल बाघिन आई पकड़ में।
फारूख हुसैन
लखीमपुर( खीरी) लगातार दहशत का माहौल में जीने वाले ग्रामवासियों ने चैन की साँस ली है ।आखिर काफी मसक्त के बाद ट्रंकुलाइजर एक्सपर्टो ने उस आदमखोर बाघिन को ट्रंकुलाइज कर पकड़ लिया है और उन्होंने उसे लखनऊ के जू भेज दिया है। लगातार एक पर एक को मौत के घाट उतारने वाली खूनी बाघिन को आज वन विभाग एवं ट्रंकुलाइज टीम ने घेराबंदी कर ट्रंकुलाइज करके बेहोश कर पकड़ लिया। वन विभाग की सफलता की यह खबर सुनते ही गाँव वालों की वहां भीड़ लग गयी। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने भीड़ को संभाला ।यह वही बाघिन है जिसे एक पर एक कई ग्रामवासियों को मौत के घाट उतार दिया था बीते दिन मंगलवार को भी इसने खेत पर पानी लगाने गये वृद्ध किसान को भी अपना निवाला बना लिया था। जिसके कारण आक्रोशित ग्रामवासियों ने रोड पर जाम लगाकर जमकर तोड़ फोड़ की थी जिसके चलते वन विभाग के कई अफसरों का तबादला कर दिया गया और उस कातिल बाघिन को देखते ही गोली मारने का आदेश भी कर दिया गया था। डाॅ उत्कर्ष शुक्ला भी कई दिनों से इस टीम के साथ इस कातिल बाघिन को पकड़ने में लगे हुए थे और आखिर उन्हें उस बाघिन को पकड़ने में सफलता मिल ही गयी। संरक्षक लखनऊ मंडल ईवा शर्मा ने बताया कि इस आदमखोर बाघिन को अब लखनऊ के जू ले जाया जाएगा।