बसपा विधायक आसिफ जाफरी ने भरी हुँकार अबकी बार बसपा सरकार। आयोजित हुवा प्रशिक्षण शिविर।
आफताब फारूकी।
कौशाम्बी। प्रदेश में लगभग गुंडा राज की स्थिति है, लूट, चोरी, डकैती, हत्या, बलात्कार जैसे अपराधों की बाढ़ सी प्रदेश में है। इस गुंडाराज को बसपा सरकार ही ख़त्म कर सकती है। इतिहास इसका गवाह रहा है कि प्रदेश में बसपा के शासनकाल में अपराध और अपराधियों के हौसले सदैव पस्त रहे है। प्रदेश में अब बसपा की सरकार बनना है।
उक्त विचार आज मुरतगंज में बीएसपी के एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में विधायक आसिफ जाफरी ने व्यक्त किये। इस प्रशिक्षण शिविर में काफी लोगो ने बसपा की प्राथमिक सदस्यता भी ग्रहण की है। चायल विधायक सीए मो आसिफ जाफरी की अध्यक्षता में दोपहर को बसपा सुप्रीमो सुश्री मायावती के 4 सितम्बर के संगम इलाहाबाद आगमन पर चर्चा की गयी जिसमे बसपा के जिला अध्यक्ष बौद्ध लाल जिला उपाध्यक्ष इरफ़ान अहमद राइन सहित जिला कॉर्डिनेटर महेंद्र गौतम और जिला पंचायत सदस्य शिव मोहन मौर्या अदि लोग मौजूद रहे।
क्षेत्र में स्वच्छ छवि के विधायक आसिफ जाफरी की फिर से विधायक बनने की पूरी पूरी संभावना क्षेत्रीय लोगो ने जताई है। इसके अतिरिक्त आज बारिश के बावजूद जनता का जमावड़ा भी उनकी छवि को साबित करने के लिए काफी है। सुबह अब तेज़ बारिश के बावजूद जनता हिली तक नही।
श्री जाफरी ने अपने वक्तव्य में कहा कि अबकी बार बीएसपी सरकार आएगी और गरीब जनता को हर तरह से मदद होगी। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुवे उन्होंने कहा कि यह कहने को भाजपा की सरकार है मगर इसको आरएसएस के भगवाधारी अपने इशारे से चलाते है। एक और जहा जिस महंगाई के मार से जनता त्राहि त्राहि कर रही है, वही हमारे प्रधानमंत्री विदेश दौरे कर रहे है वो भी ऐसा विदेश दौरे जिसका एजेंडा भी जनता को नही पता है।