पत्नी की गुहार पर निलंबित शिक्षक पति को बीएसए ने किया बहाल, बहाली के 12 घंटे बाद शिक्षक पति की मौत
बलिया:- बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में शनिवार को पत्नी की गुहार पर बीएसए डा. राकेश कुमार सिंह ने निलंबित पति को बहाल कर दिया बहाली के 12 घंटे बाद शिक्षक का बीमारी से मौत। बताते चलें की शनिवार को शिक्षा क्षेत्र गङवार के निलंबित शिक्षक अखिलेश कुमार की पत्नी सुधा देवी बीएसए के समक्ष प्रस्तुत हुई अपने दुखणे का प्रमाण दिखाने के साथ साथ आर्थिक तंगी को भी बताया, बताया कि पति गढमलपुर में तैनात हैं उसके पति की तबीयत काफी दिनों से खराब चल रही है।
जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है मौजूदा हालत को देख कर चिकित्सकों ने उन्हें घर ले जाकर सेवा करने को कहा है। डॉक्टरों के अनुसार उनका समुचित इलाज संभव नहीं है इतना सुनते ही बीएसए ने आनन-फानन में दवा इलाज के लिए पैसे भी दिए और दूसरी ओर स्टोनो को बुलाकर तत्काल प्रभाव से निलंबन को निरस्त करते हुए बहाली कर दी ।बहाल करने के 12 घंटे बाद ही शिक्षक अखिलेश कुमार की आज सुबह तड़के ही 4:00 बजे मौत हो गई । इससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है मौजूदा हालत को देख कर चिकित्सकों ने उन्हें घर ले जाकर सेवा करने को कहा है। डॉक्टरों के अनुसार उनका समुचित इलाज संभव नहीं है इतना सुनते ही बीएसए ने आनन-फानन में दवा इलाज के लिए पैसे भी दिए और दूसरी ओर स्टोनो को बुलाकर तत्काल प्रभाव से निलंबन को निरस्त करते हुए बहाली कर दी ।बहाल करने के 12 घंटे बाद ही शिक्षक अखिलेश कुमार की आज सुबह तड़के ही 4:00 बजे मौत हो गई । इससे परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।