बाढ के बाद कटान से सहमे गंगा के किनारे के लोग, उदई छपरा में कटान जोरों पर
अन्जनी राय
बलिया: गंगा की बाढ़ व कटान से जनपदवासियों की समस्याएं कम नहीं हो रही है। गंगापुर में शुरू हुआ कटान अभी थमा ही नही था तो गंगा की लहरें उदईछपरा में कटान शुरू कर दी। एकाएक शुरू हुए कटान से ग्रामीण सहम उठे है। वहीं गायघाट गेज पर नदी का जलस्तर मंगलवार को स्थिर होने से बाढ़ की चिंता फिर सताने लगी है।
रिंग बांध कटने के बाद गंगा का कटान तेजी से उदईछपरा की ओर बढ़ रहा है। उदईछपरा में गंगा का कटान महज 15 मीटर रह गया है फलस्वरूप उदईछपरा के ग्रामीण भयभीत है। दूसरी तरफ मौके पर मौजूद सिचाई विभाग के अवर अभियंता योगेंद्र यादव ने बताया कि कटान रोकने के लिए सिंचाई विभाग प्रयास में है इसके लिये सभी जरुरी उपाय किए जा रहे है।