घर में बने कुएं में गिरने से एक व्यक्ति की हालत गंभीर निकालने गए दूसरे व्यक्ति की मौके पर मृत्यु कारण अज्ञात।
रविशंकर /रामपुर
रामपुर के मिलक थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला देई गांव के सुरेश यादव खेत से घास लेने के लिए जा रहे थे कि तभी घर में ही स्थित कुएं में पैर फिसलने के कारण गिर गए और बेहोश हो गए उन्हें निकालने गए दूसरे व्यक्ति मोतीराम यादव जब कुएं में उतरे तो वह भी मूर्छित होकर वहीं ढेर हो गए उसके बाद घर के ही एक व्यक्ति राकेश ने घाटा बांध के कुए में उतरने की हिम्मत की और उपरोक्त दोनों को बाहर निकाल कर लाया परंतु निकालने गए तीसरे व्यक्ति के अनुसार कुएं में कुछ गैसों के कारण घुटन थी, जो कि उसने कुएं में उतरते समय महसूस की कुएं में गिरे सुरेश यादव की हालत गंभीर है उनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है जबकि बचाने गए मोतीराम यादव की मौके पर ही मृत्यु हो गई उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया ताकि उनकी मृत्यु होने की वजह पता चल सके परिजन स्तब्ध हैं परिजनों के मुताबिक वह कुंवा लगभग 20-22 साल पुराना है उन्होंने यह भी आशंका जताई कि शायद कुएं में लंबे समय से बंद होने के कारण रासायनिक गैस उत्पन्न हो गई होंगी जिस कारण मोतीराम यादव की मृत्यु हुई।