दहेज के लिए प्रताड़ित करते पति के खिलाफ दी तहरीर, धारा 151 के तहत पति का काटा चालान
कस्बा उचौलिया निवासी अन्नंतराम ने अपनी पुत्र सरोजनी देवी की शादी करीब दो साल पहले हिंदू रिती रिवाज के साथ की थी सरोजनी के पति दिनेश पुत्र राकेश कुमार निवासी बिजलीपुरा शाहजहॉपुर विवाहिता को आये दिनो परेशान करने लगे तथा मारपीट प्रताड़ित करने लगे पीड़िता के ससुराल वाले दहेज मे एक लाख रूपये नगद व बाईक की माँग करने लगे पीड़िता के मायके वाले काफी गरीब है वह मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते है बीते रविवार को सरोजनी अपने मायके उचौलिया आई थी शाम को दिनेश भी आया और ससुराल पहुचते ही शराब के नशे मे गालिया देने लगा । घटना की सूचना पुलिस चौकी उचौलिया पर दी गई मौके पर पहुची पुलिस दिनेश को चौकी ले आई पीड़िता सरोजनी ने उचौलिया पुलिस चौकी पर लिखित तहरीर देते हुए बताया हमे पति व ससुरालजन आये दिन मारते पीटते रहे है तथा कहते है दहेज मे एक लाख रूपये नगद व बाईक चाहिए और पीड़िता की दो पुत्रिया भी है पीड़िता ने दहेज एक्ट के खिलाफ तहरीर दी मगर पुलिस ने पति का एक सौ इक्यावन मे चालान भेज कर खाना पूर्ति करके अपना पल्ला झाड़ लिया है पीड़िता न्याय के लिये दर दर भटक को मजबूर है।